• रात्रि में मुश्तेदी से सेवा दे रहे पुलिसकर्मियों व सैनिकों को किया सम्मानित (पुरस्कृत)
देवास। जिले के वर्तमान पुलिस अधीक्षक शिवदयाल सिंह गुर्जर अपनी कार्यशैली से सबको चौंका रहे है। चाहे वो बीते दिनों में पुलिस द्वारा कंजर डेरो पर डाली गई सबसे बड़ी दबिशो में एक दबिश हो या रविवार (5 जून) रात 2 बजे अचानक से जिले के बरोठा थाना, हाटपिपलिया थाना एवं नेवरी चौकी सहित ग्रामीण थानों का किया औचक निरीक्षण करना हो।
पुलिस अधीक्षक रविवार रात्रि को किए गए निरक्षण के दौरान रात्रि गश्त अधिकारी, एफआरवी (फर्स्ट रिस्पांस व्हीकल), सभी थानों की हवालात एवं मालखाने चैक किए।
पुलिस अधीक्षक द्वारा रात्रि गश्त ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर दो कर्मचारी को सस्पेंड किया है।
वही हाटपिपलिया में रात्रि में पूरी मुश्तेदी से अपनी ड्यूटी निभा रहे पुलिसकर्मियों व सैनिकों को एसपी ने किया पुरस्कृत किया है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सस्पेंड किए गए कर्मचारियों में
• ASI रविंद्र गोदारा (FRV सायाजी द्वार)
• कांस्टेबल राजेश दांगी (FRV राजोधा) को सस्पेंड किया है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा हाटपिपलिया में रात्रि में पूरी मुश्तेदी से अपनी ड्यूटी निभा रहे
• ASI सुरेश कैथवास
• कांस्टेबल अरुण वर्मा
• कांस्टेबल महेंद्र गौतम
• सैनिक जालम सिंह
• सैनिक सुरेंद्र सिंह
• ड्राइवर सैनिक अर्जुन सिंह को पुरुस्कृत किया है।
बीते दिनों भी पुलिस अधीक्षक ने रात दो बजे अचानक से 400 लोगो के पुलिस के बलो के साथ शहर के 16 कंजर डेरो पर दबिश देकर सबको चकित कर दिया था। कंजर डेरो से पुलिस ने लगभग 5 करोड़ से ज्यादा का सामान जब्त किया था जिसकी हर तरफ तारीफ की जा रही है।















