हाटपीपल्या(नरेंद्र चौहान) : हाटपिपलिया विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक मनोज चौधरी की गाड़ी आज दोपहर ग्राम मनासा के यहां एक बाइक सवार को बचाने में पलटी खा गई।
जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि विधायक अपने साथियों के साथ देवास से ग्राम बरखेड़ा लाड एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे जहाँ हाटपिपल्या के समीप मनासा के पास एक बाइक सवार को बचाने में उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई, गाड़ी रोड से नीचे खेत मे पलटी खा गई
जिसमें विधायक मनोज चौधरी के पैर में मामूली चोट आई व उनके ड्राइवर का एक्सरे करा जा रहा है, ड्राइवर पसली टूटने का अनुमान लगाया जा रहा है।गाड़ी में विधायक मनोज चौधरी, नवीन पाटीदार, अनोखी जाट, ड्राइवर गुड्डू, गनमेन पपलेश जोशी को साथ मे जा रहे थे सभी को चोटें आई है। विधायक सहित सभी को इलाज के लिए हाटपिपल्या उप स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा गया। जहाँ उनका इलाज जारी है














