देवास। उज्जैन अभ्युदय पुरम् प्रेरक मालव मार्तंड परम पूज्य आचार्य श्री मुक्तिसागरसूरिजी महाराज साहब, पूज्य पंन्यास श्री अचल मुक्ति सागर जी महाराज साहब, पू. मुनिराज श्री मन मुक्ति सागर जी महाराज साहब का के सानिध्य में परम पूज्य साध्वी श्री सूर्यकांत श्रीजी आदि सह श्री मुक्तिनिलयाश्रीजी, श्री शीलपद्माश्रीजी और श्री भक्तिनिलयाश्रीजी की प्रेरणा एवं आचार्य श्री की निश्रा में देवास से मक्सीजी तीर्थ का तीन दिवसीय पैदल यात्रा संघ आज बुधवार को प्रात: सिविल लाईन जैन मंदिर से हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया गया।
संघ यात्रा ने सर्वप्रथम सुतार बाखल स्थित श्री चन्द्रप्रभु मणिभद्र स्वामी मंदिर में दर्शन किये जहाँ सघपतियो का बहुमान किया गया।

उसके पचातात एम जी रोड स्थित श्री चन्द्रप्रभु मंदिर के दर्शन कर बड़ा बाजार स्थित आदेश्वर मंदिर में दर्शन कर तुकोगंज रोड स्थित शंखेश्वर मंदिर में किये सभी मंदिरों पर सभी सघपतियो का बहुमान किया गया संघ यात्रा राधाबाई स्कूल होते हुए भोपाल चौराहा से सिया की ओर प्रयाण किया । संघ देवास से सिया, चिड़ावद होते 26 तारीख को मक्सीतीर्थ पहुंचेगा। संघ में बड़ी संख्या में सकल श्री संघ उपस्तिथ था।














