प्रथम विजेता को मिलेंगे 11हज़ार एवं अनेक खिलाड़ियों को किया जावेगा पुरुस्कृत
देवास। जिला ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा श्रीमंत तुकोजीराव पवार की जन्म जयंती 17 नवम्बर के अवसर पर द्वितीय ओलंपिक मैराथन 2022 एवं श्रीमंत तुकोजीराव पवार जिला ओलंपिक खेल अवार्ड कार्यक्रम कल प्रात: 10.30 बजे इंडोर स्टेडियम भोपाल रोड पर संपन्न होगा। जिला ओलंपिक संघ सचिव अनवर खान ने बताया कि खेल अवार्ड कार्यक्रम एवं पुरूस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया मंत्री खेल एवं युवा कल्याण रहेंगी।
कार्यक्रम के अतिथि महेन्द्रसिंह सोलंकी सांसद, श्रीमंत गायत्री राजे पवार एवं अध्यक्ष देवास जिला ओलंपिक संघ, मनोज चौधरी विधायक हाटपीपल्या, गीता दुर्गेश अग्रवाल महापौर, राजीव खंडेलवाल जिलाध्यक्ष भाजपा, रवि जैन सभापति नगर निगम, ऋषभ गुप्ता कलेक्टर, शिवदयालसिंह पुलिस अधीक्षक, विशालसिंह चौहान आयुक्त, मयंक राजसिंह भदोरिया चेयरमेन अमलतास एजुकेशन सोसायटी, अशोक खंडेलिया अध्यक्ष एसो.ऑफ इंडस्ट्रीज देवास होंगे। ओलंपिक मैराथन के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को रुपये 11000,5000,3000 प्रदान कर एवं जिले के विभिन्न खेलों के 6 प्रतिभावान खिलाडियों को व 6 उत्कृष्ट खेल संस्थाओं सहित 36 नेशनल गेम्स में देवास के पदक विजेता व भाग लेने वाले खिलाडियो को भी सम्मिलित किया जावेगा।