देवास। भारतीय सेना में लड़कियों को रक्षा बलों के एनडीए परीक्षा के लिए प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति मिलने के बाद लड़कियों ने अब इसमें भी बाज़ी मरना शुरू कर दी है। पिछले दिनों हुई राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) यूपीएससी एनडीए और एनए परीक्षा (1), 2022 परीक्षा में देवास की वैष्णवी गोर्डे ने अखिल भारतीय रैंक -3 (AIR 3) की है।
149वें बैच के लिए एनडीए की परीक्षा में लड़कियों के वर्ग में उन्हें एआईआर-2 मिला है। इस बार एनडीए परीक्षा के टॉप 3 में दो लड़कियां शामिल हैं। एनडीए परीक्षा में रुबिन सिंह ने प्रथम, अनुष्का अनिल बोर्डे ने दूसरा, जबकि वैष्णवी गोर्डे ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। कुल मिलाकर इस साल 519 उम्मीदवारों ने एनडीए एग्जाम को क्लियर किया है।
वैष्णवी देवास के सेन थॉम स्कूल में पढ़ती है। वैष्णवी ने वायु सेना का चयन किया है और वह पहले एनडीए और फिर वायु सेना अकादमी में प्रशिक्षण पूरा करने के बाद इसमें शामिल होंगी।वैष्णवी हमेशा बचपन से ही वायु सेना में शामिल होने की ख्वाहिश रखती थीं। उसकी माँ, जो देवास के एक कॉन्वेंट स्कूल में एक शिक्षिका है। पूर्व में वैष्णवी ने सिंगापुर में आयोजित दूसरी एशियाई पेनकैक सिलाट चैम्पियनशिप, 2016 में रजत पदक जीता था।