Dewas 5 दिसम्बर से 5 जनवरी तक 45 ही वार्डो मे आयोजित होंगे संपत्तिकर, जलकर वसुली केम्प

देवास। नगर निगम द्वारा संपत्तिकर, जलकर की बकाया राशि को करदाताओ से जमा कराने हेतु वार्डवार शिविरो का आयोजन 5 दिसम्बर 2022 से 5 जनवरी 2023 तक किया जा रहा है।

  • जिसके अन्तर्गत दिनांक 5 एवं 6 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 26 शिवाजी गार्डन,
  • • 5 दिसम्बर को वार्ड 34 भवानी सागर,
  • • 6 दिसम्बर को रधाकृष्ण मंदिर गवली मोहल्ला,
  • • 7 एवं 8 दिसम्बर को वार्ड 29 बिहारीगंज,
  • • 7 दिसम्बर को वार्ड 35 मंसूरी किराना दुकान के पास,
  • • 8 दिसम्बर को नुसरत नगर मस्जिद के पास,
  • • 9 एवं 10 दिसम्बर को वार्ड 31 गजानंद कालोनी,
  • • 9 दिसम्बर को वार्ड 36 मोसीनपुरा मस्जिद के पास,
  • • 10 दिसम्बर को मोहसीनपुरा इमाम चौक पर,
  • • 12 दिसम्बर को वार्ड 32 अम्बेडकर उद्यान,
  • • 12 दिसम्बर को वार्ड 37 भेरूगढ हनुमान मंदिर,
  • • 13 दिसम्बर को गायत्री मंदिर,
  • • 13 दिसम्बर को शालिनी रोड स्वर्णकार धर्मशाला,
  • • 14 दिसम्बर को वार्ड 33 ऐरिना के सामने,
  • • 14 को वार्ड 41 माली धर्मशाला,
  • • 15 दिसम्बर को यशोदा अपार्टमेन्ट,
  • • 15 दिसम्बर को मुक्ति मार्ग मस्जिद के पास,
  • • 16 एवं 17 दिसम्बर को वार्ड 43 पाल चक्की के पास मील रोड,
  • • 16 दिसम्बर को जेतपुरा मस्जिद के पास,
  • • 17 दिसम्बर को वार्ड 6 नौसराबाद मेन रोड,
  • • 19 एवं 20 दिसम्बर को वार्ड 45 मेन मार्केट नागदा चौक,
  • • 21 दिसम्बर को वार्ड 1 बिलावली शासकीय स्कुल के पास,
  • • 22 दिसम्बर को ब्राहम्ण खेडा हनुमान मंदिर के पास,
  • • 22 दिसम्बर को वार्ड 12 चाणक्पुरी बंद पानी की टंकी क्रासिंग के पास,
  • • 23 दिसम्बर को वार्ड 5 कालूखेडी पानी की टंकी के पास,
  • • 24 दिसम्बर को महांकाल कालोनी शिव मंदिर के पास,
  • • 23 एवं 24 दिसम्बर को वार्ड 13 गणेश मंदिर मेंढकी चक, •
  • 26 दिसम्बर को नौसराबाद शासकीय स्कुल के पास,
  • • 26 दिसम्बर को वार्ड 14 सर्वोदय नगर केदारेश्वर मंदिर के पास,
  • • 27 दिसम्बर को आडाकांकड अर्जुन नगर काशी विश्वनाथ मंदिर के पास,
  • • 27 दिसम्बर को बीराखेडी शासकीय स्कुल के पास,
  • • 28 एवं 29 दिसम्बर को वार्ड 15 शांति नगर राम मंदिर के पास,
  • • 30 एवं 31 दिसम्बर को वार्ड 16 बिंजाना शासकीय स्कुल के पास, • 2 एवं 3 जनवरी को वार्ड 17 सोनिया गॉधी नगर, •
  • • 4 एवं 5 जनवरी को वार्ड 18 अनामय स्कुल के पास विशेष शिविरो का आयोजन किया जावेगा। अयोजित शिविरो का समय प्रात: 10 बजे से सांय 5 बजे होगा। निगम की टीम संपत्तिकर, जलकर के बकायादारो के भवनो पर जाकर संपत्तिकर, जलकर की राशि जमा कराने हेतु सम्पर्क करेगी। इसके पश्चात भी बकाया राशि जमा नही कराने पर निगम की टीम द्वारा नल कनेक्शन काटने की कार्यवाही भी की जावेगी। नागरिको से अपील है कि वे निगम द्वारा आयोजित किये जा रहे विशेष शिविर मे अपना बकाया संपत्तिकर एवं जलकर अवश्य जमा करें तथा नल कनेक्शन काटने जैसी अप्रिय कार्यवाही से बचें।