- अगर अब किया अपराध तो भरो बॉन्ड राशि या जाओ जेल
- आदतन अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु जारी “ऑपरेशन पवित्र” के तहत की गई कार्यवाही…
देवास। पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद द्वारा ज़िले में 360-पुलिसिंग के अंतर्गत “ऑपरेशन पवित्र” की शुरुआत की गई है, जिसके तहत आसामाजिक तत्वों एवं आदतन अपराधियों को शांति कायम रखने हेतु अधिक से अधिक राशि से बीएनएसएस के प्रावधानों के तहत बाउंड ओवर किया जा रहा है एवं बाउंड ओवर अवधि में पुनःशांति भंग करने पर धारा 141 बीएनएसएस के तहत प्रभावी कार्रवाई करते हुए आदतन बदमाशों से बाउण्ड राशि भरवाई जा रही है अथवा राशि ना भरने पर उन्हें जेल भेजा जा रहा है ।
पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने बताया कि “ऑपरेशन पवित्र” का उद्देश्य जिले में जन सामान्य को आदतन अपराधियों से भय मुक्त रखना है । इसके तहत आपराधिक इतिहास वाले ऐसे बदमाशों को चिन्हित कर शांति क़ायम रखने हेतु बाउण्ड भरवाया जा रहा है जिनके चलते आम जन में भय बना रहता है और जिनके विरुद्ध जनता शिकायत करने से भी परहेज़ करती है । उक्त बदमाशों को चिन्हित कर फाइनल बाउण्ड ओवर करवाते हुवे सीधे राह चलने की सख़्त हिदायत दी जाती है एवं बाउण्ड की शर्तों का उल्लंघन करने पर त्वरित कार्यवाही करते हुवे उनसे बाउण्ड की बड़ी धनराशि वसूली जाती है या उन्हें जेल भेजा दिया जाता है ।
पुलिस कप्तान के अनुसार “ऑपरेशन पवित्र” के चलते जहां एक तरफ़ आदतन अपराधियों द्वारा घटित अपराधों की संख्या लगातार घटेगी वहीं दूसरी तरफ़ ज़िले में कुल अपराधों में भी कमी आयेगी और ज़िले में शांति व्यवस्था स्थापित होकर आम जनता को आदतन बदमाशों के भय से मुक्ति मिलेगी।
इसी तारतम्य में थाना खातेगांव द्वारा आपराधिक इतिहास रखने वाले अनावेदकगणों
- अंकित पिता राजेन्द्र यादव उम्र 24 साल निवासी खातेगांव
- जानी पिता इकबाल उम्र 24 साल निवासी खातेगांव
- शादीद पिता रोशन उम्र 26 साल निवासी खातेगांव
- गणेश पिता शंकरलाल उम्र 24 साल निवासी खातेगांव
- दीपक पिता सुन्दलाल माली उम्र 25 साल निवासी खातेगांव
- संजय पिता कचरूलाल लखेरा उम्र 49 साल निवासी खातेगांव
- बबलू पिता चांद खां उम्र 36 साल निवासी खातेगांव
- दीपक पिता जगदीश उम्र 34 साल निवासी खातेगांव
- रवि पिता शंकरलाल उम्र 36 साल निवासी खातेगांव
- अरूण पिता शंकरलाल उम्र 27 साल निवासी खातेगांव
- निलेश पिता दुलीचन्द्र उम्र 42 साल निवासी खातेगांव
- सौरभ पिता सीताराम उम्र 24 साल निवासी खातेगांव
- अर्जुन पिता सवाई उम्र 23 साल निवासी खातेगांव
- तामिल पिता लतिफ उम्र 26 साल निवासी खातेगांव 06 माह अवधि के लिये 75000 हजार रुपये की राशि से फाइनल बाउण्ड ओवर करवाया गया
थाना विजयागंज मण्डी द्वारा आपराधिक इतिहास रखने वाले अनावेदकगणों
- रितेश पिता रामसिंह निवासी ग्राम सोंडा
- तेजसिंह पिता विक्रमसिंह राजपुत निवासी मांगरोला
- मुकेश पिता अनोखीलाल कुमावत निवासी खजुरिया परमार
- विक्कु उर्फ विकेन्द्र पिता सुकलाल निवासी विजयागंज मण्डी
- राहुल पिता ब्रजलाल निवासी कवड़ी
- किशोर पिता तुलसीराम निवासी आगरोद
- अंकित पिता सीताराम निवासी कवड़ी
- सीताराम पिता रामेश्वर पांचाल निवासी कवड़ी
- बालुसिंह पिता भुवानसिंह निवासी बरखेड़ा मान
- धर्मेन्द्र पिता राधेश्याम परमार निवासी कवड़ी को 01 वर्ष की अवधि के लिये 01-01 लाख रुपये की राशि से फाइनल बाउण्ड ओवर करवाया गया है ।
थाना टोकखुर्द द्वारा आपराधिक इतिहास रखने वाले अनावेदकगणों
राहुल पिता रामसिंह सेंधव उम्र 48 निवासी सेकली को 06 माह की अवधि के लिये 01-01 लाख रुपये की राशि से फाइनल बाउण्ड ओवर करवाया गया है ।
थाना नाहर दरवाजा द्वारा आपराधिक इतिहास रखने वाले अनावेदकगणों
- फैजान पिता फिरोज
- सरफराज पिता गामा
- ज़मील पिता असार
- दीपक पिता देवी सिंह
- समीर पिता आरिफ
- फिरोज पिता सादिक
- सुनील पिता दिलीप
- राजनंदनी पति संजय
- सादिक पिता यासीन
- राकेश पिता तेजकरण
- ओमप्रकाश पिता रमेश
- शैलेन्द्र पिता राजकुमार
- जाहिद पिता अब्दुल
- अंबाराम पिता दरियाव
- शुभम पिता राजू
- अमर पिता उमेश
- अयूब पिता इस्माईल
- राजकुमार पिता दयाराम
- जहीर पिता शराफत 20 शैलेन्द्र पिता राजकुमार को 01 वर्ष की अवधि एवं 06 माह की अवधि के लिये 10000 – 15000 हजार रुपये की राशि से फाइनल बाउण्ड ओवर करवाया गया है ।
थाना औद्योगिक क्षेत्र द्वारा आपराधिक इतिहास रखने वाले अनावेदकगणों
- शहजाद पिता शब्बीर निवासी इन्दानगर बीरोखैडी
- सुईद पिता गुलमोहम्मद निवासी पालनगर
- अशोक पिता राजाराम निवासी सर्वोदय नगर
- शुभम पिता बालसिंह निवासी जयप्रकाश नगर
- रितेश पिता राजु कदम निवासी चूना खदान
- गुलाब पिता सुदामा प्रसाद शर्मा निवासी पटेल नगर
- इन्दर पिता देवीसिंह निवासी राजीव नगर अनवटपुर
- प्रकाश पिता आत्मराम निवासी दशहरा मैदान
- राजेश उर्फ गटटू पिता नारायण कुमावत निवासी अमोना
- फारूण पिता रहमत हुसैन निवासी रसूलपुर
- गंगाराम पिता रतनलाल जोशी निवासी रसुलपुर
- छीतू उर्फ सीताराम पिता दिनेश निवासी जयसिंह नगर को 06 माह की अवधि के लिये 01-01 लाख रुपये की राशि से फाइनल बाउण्ड ओवर करवाया गया है ।
थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री शशिकांत चौरसिया, टोकखुर्द श्री आलोक सोनी, विजयागंज मण्डी श्रीमती अनिता सिंह, खातेगांव श्री विक्रांत झझोट, नाहर दरवाजा श्री राहुल पाटीदार के द्वारा बताया गया कि अनावेदकगणों द्वारा आए दिन आमजन के साथ मारपीट कर लड़ाई-झगड़ा कर अशांति फैलाई जा रही थी जिसके चलते इनके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बीएनएसएस प्रावधानों के तहत फाइनल बाउण्ड ओवर आदेश कार्यपालक मजिस्ट्रेट न्यायालय से प्राप्त किए गए हैं।