- अगर अब किया अपराध तो भरो बॉन्ड राशि या जाओ जेल
- आदतन अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु जारी “ऑपरेशन पवित्र” के तहत की गई कार्यवाही…
देवास। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा ज़िले में 360-पुलिसिंग के अंतर्गत “ऑपरेशन पवित्र” की शुरुआत की गई है, जिसके तहत आसामाजिक तत्वों एवं आदतन अपराधियों को शांति कायम रखने हेतु अधिक से अधिक राशि से बीएनएसएस के प्रावधानों के तहत बाउंड ओवर किया जा रहा है एवं बाउंड ओवर अवधि में पुनःशांति भंग करने पर धारा 141 बीएनएसएस के तहत प्रभावी कार्रवाई करते हुए आदतन बदमाशों से बाउण्ड राशि भरवाई जा रही है अथवा राशि ना भरने पर उन्हें जेल भेजा जा रहा है।
थाना कोतवाली द्वारा आपराधिक इतिहास रखने वाले अनावेदकगणों
- 1. हनीफ पिता शफीक कुरैसी उम्र 41 साल निवासी कंजर मोहल्ला देवास
- 02.वसीम उर्फ कल्लू पिता रसीद कुरैशी उम्र 39 साल निवासी आनंद नगर देवास
- 03.अनवर उर्फ अन्नु पिता गामा पहलवान उम्र 40 साल निवासी चुड़ी बाखल देवास
- 04.प्रवीण पिता रंजीतसिंह चौहान उम्र 23 साल निवासी इंद्रा नगर देवास
- 05.संजय उर्फ संजू पिता कमल सांसी उम्र 28 साल निवासी अंबेडकर नगर देवास
- 06.निलेश पिता कैलाश सांसी उम्र 25 साल निवासी अंबेडकर नगर देवास
- 07.विवेक पिता विनोद शर्मा उम्र 20 साल निवासी 40 ई डब्ल्यू एस जवाहर नगर देवास
- 08.सिद्धार्थ उर्फ छोटू पिता जगदीश मालवी उम्र 29 साल निवासी 18/04 शांतिपुरा देवास
- 09.अर्श उर्फ काका पिता लतीफ राणा उम्र 20 साल निवासी भगतसिंह मार्ग गोया देवास को 01 वर्ष की अवधि के लिये 01-01 लाख रुपये की राशि से फाइनल बाउण्ड ओवर करवाया गया ।
थाना नाहर दरवाजा द्वारा आपराधिक इतिहास रखने वाले अनावेदकगणों
- 01.अफजल उर्फ लाल पिता अब्बास मंसूरी उम्र 49 साल निवासी मोमनटोला देवास
- 02.राहुल पिता राजेश योगी उम्र 28 साल निवासी आवास नगर सांई मंदिर के पास देवास
- 03.शाहिद उर्फ गोलू पिता रमजान शेख उम्र 26 साल निवासी रेवाबाग देवास को 06 माह की अवधि के लिये 10-10 हजार रुपये की राशि से फाइनल बाउण्ड ओवर करवाया गया ।
थाना सिविल लाईन द्वारा आपराधिक इतिहास रखने वाले अनावेदकगणों
- 01.राहुल सिहं पिता दरबार सिहं राठौर निवासी ग्राम मुंगावदा जिला देवास
- 02.रितेश धानक पिता राजेश धानक निवासी 20, चन्द्रशेखर आजाद मल्टी देवास
- 03.दीपक पिता महेश मालाकर उम्र 24 साल निवासी सरकारी स्कूल के पास गोपाल नगर ईटावा देवास
- 04.राजा चौहान पिता गोपीलाल चौहान निवासी अर्जुन नगर ईटावा देवास
- 05.राजेश पिता बाबूलाल योगी उम्र 25 साल निवासी अर्जुन नगर ईटावा देवास
- 06.हिमांशु लोधी पिता महेश लोधी निवासी 15 चन्द्रशेखर आजाद मल्टी देवास
- 07.राहुल पिता संतोष कुमावत निवासी गोपाल नगर ईटावा देवास को 01 वर्ष की अवधि के लिये 01-01 लाख रुपये की राशि से फाइनल बाउण्ड ओवर करवाया गया ।
थाना बैंक नोट प्रेस द्वारा आपराधिक इतिहास रखने वाले अनावेदकगणों
- 01.बीरेन्द्र पिता बाबूसिंह चावडा निवासी ग्राम बांगर
- 02.रमेश पिता नन्दाजी निवासी ग्राम लोहाना को 01 वर्ष की अवधि के लिये 01-01 लाख रुपये की राशि से फाइनल बाउण्ड ओवर करवाया गया ।
थाना औद्योगिक क्षेत्र द्वारा आपराधिक इतिहास रखने वाले अनावेदकगणों
- 01.अशोक पिता प्रताप राव उम्र 50 साल निवासी पटेल नगर देवास
- 02.अनिल पिता कन्हैयालाल मालवीय उम्र 40 साल निवासी बावडिया देवास
- 03.राकेश पिता हीरालाल धाकड उम्र 28 साल निवासी शांतिनगर देवास
- 04.शानू पिता युनुस पठान उम्र 40 साल निवासी सिल्वर पार्क कालोनी देवास
- 05. विशाल पिता अशोक ठाकुर उम्र 24 साल निवासी बालगढ देवास
- 06. दुर्गेश पिता मनोज शर्मा उम्र 26 साल निवासी बावडिया देवास
- 07. समीर पिता वहीद खां उम्र 25 साल निवासी सिल्वर पार्क कालोनी देवास
- 08. दाउद पिता सफी मोहम्मद उम्र 45 साल निवासी मल्हार कालोनी देवास
- 09. शहिद पिता चांद शेख उम्र 38 साल निवासी नागदा देवास
- 10. जाहिद पिता जांच शेख उम्र 36 निवासी नागदा देवास
- 11. चांद पिता इस्माईल हाजी उम्र 33 साल निवासी नागदा देवास
- 12. राजमल पिता ओंकारलाल पटेल निवासी छोटा टिगारिया देवास
- 13. शुभम पिता अशोक पटेल निवासी छोटा टिगारिया देवास
- 14. माखन पिता औकारलाल पटेल निवासी छोटा टिगारिया देवास को 03 वर्ष एवं 01 वर्ष की अवधि के लिये 01-01 लाख रुपये की राशि से फाइनल बाउण्ड ओवर करवाया गया ।
थाना बरोठा द्वारा आपराधिक इतिहास रखने वाले अनावेदकगणों
- 01.चतरबाई पति सेवसिंह उम्र 62 साल निवासी सुल्पाखेडा थाना बरोठा देवास को 01 वर्ष की अवधि के लिये 1,00,000/- रुपये की राशि से एवं अंकित पिता दीपक सिसौदिया ग्राम बरोठा देवास को 03 वर्ष की अवधि के लिये 25,000/- रुपये की राशि से फाइनल बाउण्ड ओवर करवाया गया ।
थाना टोंकखुर्द द्वारा आपराधिक इतिहास रखने वाले अनावेदकगणों
- 01.अनवर पिता वाहिद खां उम्र 37 साल निवासी टोंकखुर्द
- 02.नारायण पिता कालुसिंह उम्र 32 साल निवासी टोंकखुर्द
- 03.अद्दा उर्फ अनिल पिता बुग्गा उम्र 26 साल निवासी खेडा माधोपुर
- 04.राजकुमार पिता रंजीत मालवीय उम्र 28 साल निवासी सेकली
- 05.त्रिलोक पिता मोहन सिंह उम्र 35 साल निवासी टोंकखुर्द
- 06.नरेन्द्र पिता भगवानिया कंजर निवासी देवमुण्डला को 01 वर्ष की अवधि के लिये 01-01 लाख रुपये की राशि से फाइनल बाउण्ड ओवर करवाया गया ।
थाना नेमावर द्वारा आपराधिक इतिहास रखने वाले अनावेदकगणों
- 01.इमरत पिता भागीरथ मडराई उम्र 42 साल निवासी नवलगांव देवास
- 02. रामदेव पिता राधेश्याम उम्र 26 साल निवासी पिपल्यानानकर
- 03. छगनलाल पिता गुलाब विश्नोई उम्र 38 साल निवासी कुंडगांव खुर्द
- 04.सुरजीत पिता कुवंर सिंह भाटिया उम्र 29 साल निवासी नेमावर
- 05. बलराम पिता भागीरथ मंडराई उम्र 35 निवासी नवलगांव देवास
- 06. राजेश पिता वंशीलाल दुबे उम्र 40 साल निवासी मण्डलेश्वर
- 07.गुरदीप सिह पिता कुंवरसिह भटिया उम्र 24 साल निवासी नेमावर
- 08.राजेश पिता अनोखीलाल उम्र 27 साल निवासी निमनपूर
- 09.लालू उर्फ ललीत पिता जगदीश राठौर उम्र 25 साल निवासी दुलवा
- 10. संतोष पिता जगन्नाथ मीणा जाति देशवाली उम्र 40 साल निवासी कोलारी
- 11.गोलू उर्फ राजेष पिता रामचंद राठोर उम्र 37 साल निवासी नेमावर
- 12.अनवर पिता इमाम खां मुसलमान उम्र 40 साल निवासी पिपलनेरीया
- 13. गफुर पिता सुलेमान मुसलमान उम्र 45 साल निवासी इकलेरा
- 14. हेमसिंह उर्फ गौतम पिता कमलसिंह मीणा निवासी पिपल्यानानक को 06 माह की अवधि के लिये 01-01 लाख रुपये की राशि से फाइनल बाउण्ड ओवर करवाया गया ।
थाना खातेगांव द्वारा आपराधिक इतिहास रखने वाले अनावेदकगणों
- 01.राम पिता गुलाब देवड़ा निवासी संदलपुर
- 02.धीरज पिता श्यामलाल मेहर निवासी धायली
- 03.सतीश पिता गबुलाल खरे 38 साल निवासी संदलपुर
- 04.रोहित पिता बोंदर धनगर 25 साल निवासी ग्राम अजनास को 06 माह की अवधि के लिये 75000-75000 हजार रुपये की राशि से फाइनल बाउण्ड ओवर करवाया गया ।
उल्लेखनीय है कि 1 नवम्बर 2024 से प्रारंभ “ऑपरेशन पवित्र” के तहत आज दिनांक तक कुल 386 अनावेदकों के विरुद्ध बीएनएसएस प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाकर कुल ₹2,87,30,000 की राशि से फायनल बाउण्ड ओवर किया गया है
पुलिस द्वारा बताया गया कि अनावेदकगणों द्वारा आए दिन आमजन के साथ मारपीट कर लड़ाई-झगड़ा कर अशांति फैलाई जा रही थी जिसके चलते इनके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बीएनएसएस प्रावधानों के तहत फाइनल बाउण्ड ओवर आदेश कार्यपालक मजिस्ट्रेट न्यायालय से प्राप्त किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने बताया कि “ऑपरेशन पवित्र” का उद्देश्य जिले में जन सामान्य को आदतन अपराधियों से भय मुक्त रखना है । इसके तहत आपराधिक इतिहास वाले ऐसे बदमाशों को चिन्हित कर शांति क़ायम रखने हेतु बाउण्ड भरवाया जा रहा है जिनके चलते आम जन में भय बना रहता है और जिनके विरुद्ध जनता शिकायत करने से भी परहेज़ करती है । उक्त बदमाशों को चिन्हित कर फाइनल बाउण्ड ओवर करवाते हुवे सीधे राह चलने की सख़्त हिदायत दी जाती है एवं बाउण्ड की शर्तों का उल्लंघन करने पर त्वरित कार्यवाही करते हुवे उनसे बाउण्ड की बड़ी धनराशि वसूली जाती है या उन्हें जेल भेजा दिया जाता है।
पुलिस कप्तान के अनुसार “ऑपरेशन पवित्र” के चलते जहां एक तरफ़ आदतन अपराधियों द्वारा घटित अपराधों की संख्या लगातार घटेगी वहीं दूसरी तरफ़ ज़िले में कुल अपराधों में भी कमी आयेगी और ज़िले में शांति व्यवस्था स्थापित होकर आम जनता को आदतन बदमाशों के भय से मुक्ति मिलेगी।