देवास। शहर में शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है जिसमे 77 वर्ष के व्यक्ति ने पड़ोस में रहने वाली नाबालिका के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के पालनगर में रहने वाले बुजुर्ग आरोपी रमेश वर्मा द्वारा पड़ोस में रहने वाली नाबालिका के साथ बीते जनवरी माह में करीब 8 दिन तक बार बार बलात्कार किया और किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने नाबालिक फरियादिया की फरियाद पर धारा 376, 506, पोक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं व एक्ट में अपराध दर्ज कर गुरुवार को कायमी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।