देवास। जिले के बागली तहसील के चापड़ा में निवासी वीरेंद्रसिहं उर्फ बाबू पिता कमल सिंह दरबार रविवार की सुबह अपने घर से लापता थारविवार शाम को परिजनों को सूचना मिली कि वीरेंद्र की बाइक हाटपिपलिया मार्ग पर एक खेत पर खड़ी है जब परिजन वहां पर गए तो बाइक मिली युवक नहीं मिला अंधेरा होने के कारण युवक को नहीं ढूंढ पाए थे। सोमवार की सुबह जब परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो कुएं में युवक कि चप्पल पानी में तैरती हुई दिखाई दी परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंची और पानी में लोहे की बीलाई से शव को ढूंढने का प्रयास किया गया तो शव बीलाई में अटक गया और पानी के ऊपर आ गए।
बागली थाना प्रभारी दीपक यादव से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरे मामले में प्रथम दृष्टि में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। युवक का चापड़ा के श्याम नगर निवासी एक महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसी के चलते युवक द्वारा इस प्रकार का कदम उठाना प्रतीत होता है।हालांकि पुलिस द्वारा मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है वहीं पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई किए जाने की बात की जा रही है।














