बागली/पिपरी । ओकारेश्वर परियोजना के चलते प्राचीन धाराजी स्थान डूब क्षेत्र में तब्दील हो गया है लेकिन लोगों की आस्था बरकरार है अभी भी समय-समय पर धारा जी किनारे श्रद्धालु स्नान पर्व पर स्नान करते नजर आते हैं कई दिनों से यहां पर लघु घाट बनाने की मांग की जा रही थी लोगों की आस्था के मद्देनजर विगत जनप्रतिनिधियों ने कई बार घाट बनाने के लिए आश्वासन दिया था! लेकिन विधिवत प्रक्रिया नहीं होने के चलते मामला हमेशा ठंडे बस्ते में रहा! तीन जनप्रतिनिधि बदल गए लेकिन परिणाम शून्य रहा! वर्तमान जनप्रतिनिधि बागली विधायक पहाड़ सिंह कन्नौजे द्वारा नर्मदा घाटी परियोजना की नियमावली को देखा तो प्राचीन धार्मिक स्थानों को संवारने का जिम्मा नर्मदा घाटी परियोजना का रहा है उसी के चलते इस विभाग के अधिकारियों से मिलकर कार योजना बनाई गई जिसे कानूनी रूप से स्वीकृति मिलने के साथ-साथ तीन करोड़ 41 लाख रुपए की राशि भी धारा जी में स्नान घाट बनाने के लिए जारी की गई! किसके लिए बागली विधायक द्वारा लंबी प्रक्रिया के तहत तर्क युक्त पहल की गई थी! आज शनिवार को घाट निर्माण के लिए स्थल पर विधिवत पूजन भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल और धार्मिक संतों की उपस्थिति में संपन्न होगा बोल बम कावड़ यात्रा से जुड़े गिरधर गुप्ता ने इसे आस्था की जीत बताते हुए प्रशासन एवं नर्मदा घाटी की सुखद पहल बताया है साथ ही आश्वस्त किया है कि श्रद्धालु नियम का पालन करेंगे और बड़े आयोजन में सतर्कता रखेंगे क्षेत्र में भूमि पूजन की खबर लगते ही श्रद्धालुओं मैं खुशी बढ़ गई है!
सुनील योगी