देश में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच IPL के 14वाँ सीजन को सस्पेंड करने का फैसला किया गया है। पिछले कुछ दिनों में मौजूदा IPL में खेल रहे खिलाड़ियों में कोरोना के केस सामने आए थे, जिसके बाद BCCI ने IPL के मौजूदा सीजन को सस्पेंड करने का फैसला किया गया है।
मंगलवार को अमित मिश्रा और ऋद्धिमान साहा के पॉजीटिव पाए जाने के बाद यह फैसला लिया गया। बीसीसीआई के कई अधिकारियों और फ्रैंचाइजी ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के दल के दो सदस्यों बोलिंग कोच बालाजी और बस के क्लीनर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
बता दें कि सोमवार को पहले कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले मैच को कोरोना के चलते टाल दिया गया था। कोलकाता नाइट राइडर्स के दो खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती और तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे।