आरोग्य समृद्ध भारत के लिए सभी लगवाए वैक्सीन – साध्वी मुक्तिनिलया श्री जी
देवास। प्रशासन द्वारा वैक्सीन लगवाने हेतु अलग अलग माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। वर्तमान में लोगो को वैक्सीन पर विश्वास दिलाने एवं लोगो में जागरूकता लाने हेतु अनैक साधु-संत भी वैक्सीन लगवा रही है। इसी के अंतर्गत श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ जैन मंदिर , तुकोगंज रोड पर विराजमान जैन साध्वीजी श्री मुक्तिनिलया श्री जी आदि साध्वी मंडल ने शनिवार को वैक्सीन लगवाया l मुख्य चिकित्सा अधिकारी एम पी शर्मा के निर्देशन में एवं नोडल अधिकारी सुनील तिवारी के नेतृत्व में अनुराग जैन मेहता ने साध्वीजी को वैक्सीन लगाया। इस अवसर पर संदेश देते हुए पूज्य साध्वीजी ने कहा कि आरोग्य से समृद्ध भारत के निर्माण के शुभ संकल्प के साथ हम सभी को आगे आकर वैक्सीन अवश्य लगवाना चाहिए। हम सभी के साथ एवं पुरुषार्थ से ही निरोगी भारत की परिकल्पना सार्थक हो सकेगी l उक्त जानकारी प्रवक्ता विजय जैन ने दी l