• पुलिस ने आरोपी दलाल व लुटेरी महिला को किया गिरफ्तार , नगद रूपए व आभूषण कीए जब्त
देवास। जिले के खातेगॉव पुलिस ने लुटेरी दुल्हन का पर्दाफाश कर पुलिस ने आरोपी दलाल सुरेन्द्र उर्फ बंटू से नगदी रुपये एवं आरोपी महिला रीना से सोने चांदी की ज्वेलरी किमती करीब 50000 रूपए जब्त किए है।फरियादी रामविलास जाट द्वारा थाने में रिपोर्ट की गई कि वह दिनांक 3 जून को ग्राम अजनास के जितेन्द्र दरबार एवं जितेन्द्र की मौसी का लड़का कमलेश के साथ द्वारका नगर बैतूल जिला बैतूल में सैना बाई के घर रीना बाई से शादी की बात करने के लिये गये थे जहा उसे रीना पसंद आ गई फिर दिनांक 10 जून को रीना बाई और बंदु उर्फ सुरेन्द्र, रामविलास का घरबार देखने के लिये ग्राम मालसगोदा आये उस दिन रीना और सुरेन्द्र से शादी और लेनदेन की बात पक्की हो गई।
फिर दिनांक 20 जून 2021 को गायत्री मंदिर नेमावर से रामविलास ने रीना से शादी कर ली और उसी से दिन रीना के कहने पर रामविलास ने सुरेन्द्र को एक लाख पच्चीस हजार रुपये नगद दिये और रीना को पहनने के लिये कान के सोना के एक जोड़ फुल (टाप्स), एक जोड़ सोना और सोना का एक मंगलसुत्र चादी की चम्पक और एक जोड़ चांदी की बिछुड़ी चढ़ाये थे शादी के बाद से ही रीना रामनिवास के साथ रही। दिनांक 13 जुलाई को 2021 के रात करीब 08.30 बजे रीना बिना बताये रकम (जेवर) के घर पर रामनिवास के और उसके कपड़े लेकर बैतुल चली गई फिर रामनिवास ने रीना और सुरेन्द्र को करीब 3-4 बार फोन लगाया तो रौना ने रामनिवास के घर ग्राम मालसगोदा आने से मना कर दिया और बोली कि आज के बाद मेरे पास फोन मत लगाना नही तो झूठे केस में फंसा दूंगी इसके बाद रामनिवास को पता चला कि रीना को चार साल का एक लड़का है और रीना अभी सुरेन्द्र के साथ में रह रही है तथा रीना ने रामनिवास से झूठ बोलकर शादी कर धोकाधड़ी की है। इस प्रकार से रीना और सुरेन्द्र ने रामनिवास से शादी के नाम से रुपये एवं शादी के समय चढाई रकम (जेवर) लेकर धोखाधड़ी की है। फरियादी की रिपोर्ट पर से अपराध धारा 420,34 भादनि का कायम कर विवेचना में लिया गया एवं श्रीमान वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराया गया।निरीक्षक महेन्द्र सिह परमार थाना प्रभारी खातेगाँव के नेतृत्व में उक्त जालसाज महिला एवं पुरुष की गिरफ्तारी हेतु टीम गठीत कर तकनिकी साधनो की मदद से प्राप्त लोकेशन पर दबीश देते उक्त आरोपी रीना पिता चिरोंजीलाल ग्वाल एवं सुरेन्द्र पिता रामकिशन ग्वाल नि० गण बैतुल को गिरफ्तार किया गया है। उक्त दोनो आरोपीयान के द्वारा फरियादी से धोका देकर लिये गये रुपये 125000 एवं शादी के नाम पर चढाई गई ज्वेलरी जप्त की गई हैं आरोपीयान के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।