देवास/खातेगांव। बीते दिनों ग्राम रिछि में घर के बहार से मिली जुआरिया लाल पिता हरदेव ककोड़िया नामक व्यक्ति के अंधेकत्ल का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि व्यक्ति द्वारा अपने पुत्र को बार-बार काम धंधा करने और कमाने को कहते थे जिससे एक दिन पिता द्वारा काम कर खाने को कहाँ गया तो पुत्र को बात नागवार गुजरी और उसने पिता को कुल्हाड़ी से सर पर वार कर उनकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
दरसल दिनांक 20 जुलाई 2021 को शाम करीब 05:45 बजे पुलिस को सूचना मिली की ग्राम रिछी मे जुआरिया लाल पिता हरदेव ककोड़िया जाति गोंड उम्र 48 साल नि. ग्राम रिछी का शव अपने घर के सामने मृत अवस्था में पड़ा है। पुलिस द्वारा सूचना पर तत्काल मौके पर पहुँच कर मृतक के पुत्र अभिषेक की सूचना पर मर्ग कायम किया गया। बाद शव पंचायतनामा कर लाश तैयार कि तो मृतक के सीर मे गंभीर चोटे होना पाई गई। बाद में मृतक का पीएम कराया गया मर्ग जॉच उपरांत मामला अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या का पाया गया। जो अपराध धारा 302 भा.द.वि. का कायम कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण में पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षक सज्जन सिह मुकाती एवं थाना खातेगाँव टीम के द्वारा मुखबीर तंत्र सक्रिय किया गया। मुखबीरो द्वारा एवं मृतक के छोटे पुत्र अभिषेक के कथनो के आधार पर मृतक के बड़े लड़के अर्जुन पर संदेह होने पर संदीग्ध अर्जुन पिता जुआरिया लाल ककोड़िया जाति गोंड उम्र 25 साल नि. ग्राम रिछी से पुछताछ करने पर बताया कि उसके पिता उसकी शादी नही कर रहे थे। मैने शादी कराने का बोला तो मेरे पिता ने कहा कि पहले काम धंधा कर नहीं तो बहु को क्या खिलायेगा और गाँव वाले भी मुझे शादी के लिय ताना मारते है। घटना दिनांक 20 जुलाई 2021 को करीबन 2 बजे आरोपी अर्जुन की अपने पिता से जर्दा मांगने की बात पर से बहस हुई थी। तब उसके पिता जुआरिया लाल ने उसे कमा कर लाने एवं जर्दा खाने की बात कही थी उसी दिन शाम को 6 बजे आरोपी अर्जुन जब खाना खा रहा था, तब उसके पिता ने कमा कर खाने की बात कही थी, जो उक्त बात आरोपी को नागवार गुजरी एवं आरोपी अर्जुन के द्वारा गुस्से मे आकर अपने पिता को धारदार कुल्हाड़ी से सीर मे प्राण घातक चोट पहुचा कर हत्या कर दी एवं वहाँ से फरार हो गया। थाना प्रभारी एवं गठीत की गई टीम के अथक प्रयास से आरोपी अर्जुन की गिरफ्तारी एवं उक्त अंधे कत्ल का पर्दाफास हो सका है।
उक्त कार्य मे निरी. सज्जन सिह मुकाती, उप निरी. विनय सिह बघेल, प्रधान आर. ओम प्रकाश पाटीदार, प्र.आर. सुनील प्रजापति आसूचना संकलन आ जितेन्द्र तोमर, आर. आनन्द जाट आर. रविन्द्र तौमर, आर. अरुण एवं आर. ओम पाटील, सै. गोविंद की सराहनीय भूमिका रही है। जो पुलिस अधीक्षक देवास डा. शिवदयाल सिंह के द्वारा उक्त टीम को नगद इनाम की घोषणा की गई है।