Dewas, अमलतास हॉस्पिटल में दिव्यांग बच्चों के लिए निःशुल्क स्पेशल स्कूल

देवास। जानकारी देते हुए अमलतास हॉस्पिटल प्रबंधक विजय जाट द्वारा बताया गया कि दिव्यांग बच्चों के स्वास्थ्य लाभ हेतु ऑक्यू पेशनल थैरेपी स्पेशल स्कूल में पुनर्वास केंद्र चेयरमैन मयंक राज सिंह भदौरिया के निर्देशन में खोला गया ।जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार की शारीरिक एवम मानसिक बीमारियों का इलाज थैरेपी द्वारा किया जाता हैं। स्पेशल स्कूल की डॉ जया वर्मा ने बताया की स्कूल में सेरेब्रल पाल्सी ,मानसिक व शारीरिक पक्षाघात , ओटीज्म ,मेंटल रिटार्डेशन,झटके की बीमारियों का इलाज , ऑक्यू पेशनल थैरेपी, सेंसर इंट्रीग्रेशन थैरेपी ,स्पीच थैरेपी व स्पेशल एजुकेशन द्वारा किया जाता हैं । कार्यक्रम का आयोजन स्पेशल स्कूल की संचालिका डॉ जया वर्मा ( ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट एवम क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट ) के दिशा निर्देशानुसार संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अमलतास हॉस्पिटल डीन डॉ. शरद चन्द्र वानखेड़े ,मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ प्रशांत वडग बालकर,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जगत रावत ,डॉ नेहा काकानी , डॉ सागर मुद्गल,डॉ अंकुर गुप्ता,डॉ चांदनी , अमरेंद्र उपाध्याय ,कविता जी एवम समस्त नर्सिंग स्टाफ की उपस्थिति में किया गया ।कार्यक्रम के अंत में डॉ जया वर्मा द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Amaltas, अमलतास अस्पताल को मिली नशा मुक्ति केन्द्र की मान्यता, मरीजों का होगा निःशुल्क ईलाज

देवास। अमलतास अस्पताल के लगातार स्वास्थ्य सेवाओं में नये आयाम स्थापित हो रहे हैं। अमलतास अस्पताल को शासन द्वारा नशा मुक्ति केन्द्र की मान्यता मिली है। अस्पताल प्रबंधक विजय जाट ने कहा कि अस्पताल के संस्थापक सुरेशसिंह भदौरिया और चैयरमेन मयंकराजसिंह भदौरिया के प्रयासों से अमलतास अस्पताल को नशा मुक्ति की दिशा में मान्यता प्राप्त हुई है। नशा मुक्ति के लिए आने वाले मरीजों का निःशुल्क ईलाज करने के लिए अमलतास अस्पताल को मान्यता मिली है। इसमें लगभग सभी प्रकार के नशों का ईलाज अस्पताल प्रबंधन द्वारा किया जाएगा।
डॉ. सागर मुद्गल (विशेषज्ञ नशा मुक्ति विभाग) ने जानकारी देते हुए बताया कि अमलतास अस्पताल को नशा मुक्ति केन्द्र की मान्यता मिलने से कई मरीजों को लाभ होगा साथ ही आयुष्मान कार्डधारियों का ईलाज भी यहां किया जा सकेगा। नशा मुक्ति केन्द्र में ईलाज के लिए हमने एक व्यवस्थित समय सारिणी बनाई है जिसमें मरीजों पर सतत मॉनीटरिंग की जाऐगी साथ ही दवाईयों के साथ उन्हें मेडिटेशन आदि से भी ठीक करने के उपाय किये जाएंगे।

Amaltas hospital dewas, आयुष्मान कार्ड द्वारा हुआ 2 लाख खर्च वाला रीढ़ की हड्डी के फ्रेक्चर का ऑपरेशन

• अमलतास में हुआ जिले में पहली बार हुआ नवीन तकनीक से रीढ़ की हड्डी के फ्रेक्चर का ऑपरेशन

देवास। अमलतास अस्पताल के प्रबंधक विजय जाट ने जानकारी देते हुए बताया की श्रीमती बबीता सक्सेना उम्र 40 वर्ष निवासी भेरूगढ़ उज्जैन उत्साह के साथ अपने पुत्र के विवाह की तैयारियो में व्यस्त थी। अचानक बबीता सक्सेना घर पर ही सीढ़ियों से उतरते समय पैर फिसला और वो नीचे आ गिरी ,इस दुर्घटना में न सिर्फ उनको सिर में चोट लगी बल्कि उनकी रीढ़ की हड्डी में भी फ्रेक्चर हो गया। इमरजेंसी मे परिजन तत्काल उन्हें उज्जैन के एक निजी अस्पताल में ले गए जहा उन्हे 7 – 8 दिन भर्ती रहकर रीढ़ की हड्डी के ऑपरेशन की सलाह दी गई जिसका अनुमानित खर्च 2 लाख रू. लगभग बताया गया। परिजन मरीज को अमलतास अस्पताल लेकर आए और उन्हे यहा स्पाईन सर्जन डॉ. अर्पित उपाध्याय को दिखाया परिवार की परिस्थिति को देखकर डॉ अर्पित उपाध्याय द्वारा उन्हें तुरंत भर्ती कर रात में ही आयुष्मान कार्ड द्वारा उनकी रीढ़ की हड्डी के फ्रेक्चर का ऑपरेशन नवीनतम मिनिमल इनवेसिव तकनीक के द्वारा किया गया। इस तकनीक से रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन होने के कारण मरीज श्रीमती बबीता सक्सेना को दूसरे ही दिन अपने पैरो पर चलवा दिया गया और ऑपरेशन के तीसरे दिन ही वो अमलतास से डिस्चार्ज होकर अपने पुत्र के विवाह में सम्मिलित हो सकी ।

blob:https://liveupdate.network/470da89c-4471-44ff-8a9b-2773ffb14639

मरीज की रीढ़ की हड्डी में इतना बड़ा फ्रेक्चर था जिसे 8 स्क्रू से फिक्स करना था इस तकनीक में मरीज की पीठ में लम्बा चीरा न लगाकर अलग – अलग जगह से 8 अत्यंत छोटे छिद्र बनाकर उनमें से 8 स्क्रू के द्वारा रीढ़ की हड्डी के फ्रेक्चर को फिक्स कर दिया गया। जिससे आपरेशन के दौरान रक्तस्त्राव नही होने से ना मरीज को रक्त चढ़ाने की जरूरत हुई, ना कमजोरी जिसके कारण कई दिनों तक बिस्तर पर लेटे रहना पड़ता है और ना ही लंबे समय तक दवाइया लेना पड़ेगी। ऑपरेशन के तीसरे दिन ही मरीज स्वयं चलकर अपने घर चली गई ।
मिनिमल इनवेसिव तकनीक से इस प्रकार की स्पाईन सर्जरी अमलतास में और सम्पूर्ण देवास जिले में पहली बार की गई ।अमलतास अस्पताल के चेयरमैन मयंक राज सिंह भदौरिया ने अमलतास देवास के युवा सर्जन डॉ अर्पित उपाध्याय को इस उपलब्धि पर बधाई दी।