3 रेलवे स्टेशनों व अमिताभ बच्चन के आवास पर रखा बम…

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पुलिस नियंत्रण कक्ष में शुक्रवार रात पुलिस कंट्रोल रूम को एक फोन आया, जिसमें धमकी दी गई थी कि मुंबई में चार स्थानों पर बम रखे गए हैं। फ़ोन कॉल में कहा कि बम छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी), दादर और भायखला रेलवे स्टेशनों के साथ-साथ अभिनेता अमिताभ बच्चन का आवास पर बम रखे गए है।
पुलिस ने कहा मुंबई पुलिस ने रेलवे पुलिस और बम निरोधक दस्ते के साथ चारों जगहों पर और उसके आसपास तलाशी ली, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। बयान में कहा गया है, “जांच में, यह एक फर्जी कॉल पाया गया।”

मुंबई पुलिस की क्राइम यूनिट की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (सीआईयू) ने शनिवार को शहर के चार स्थानों पर बम विस्फोट की अफवाह के मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है। मुंबई पुलिस के बयान के अनुसार, एक अज्ञात फोन करने वाले ने तीन रेलवे स्टेशनों और अभिनेता अमिताभ बच्चन के बंगले को बम से उड़ाने की धमकी दी।
पुलिस ने कहा, “मुंबई क्राइम ब्रांच की सीआईयू (क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट) ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे कल रात पुलिस को मिले फर्जी फोन कॉल के संबंध में पूछताछ की जा रही है, जिसमें मुंबई में चार अलग-अलग स्थानों पर बम होने का जिक्र है।” .

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन हुए कोरोना पॉजिटिव , जाया और ऐश्वर्या की रिपोर्ट नेगेटिव.. अमिताभ बच्चन ने वीडियो जारी कर कोरोना काल में डॉक्टर्स के काम को सराहा

दुनिया के शहंशाह व सदी के महानायक कहे जाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने खुद ये जानकारी ट्वीट करके दी है. उनके बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई. उनके घर के अन्य सदस्य जैसे जया बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और अन्य स्टाफ की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है

अमिताभ ने की सम्पर्क में आये सभी से टेस्ट कराने की अपील

महानायक ने उन सभी से अपील की है कि जो भी उनके संपर्क में आया है, वह टेस्ट करवा ले. उन्होंने कहा है कि पिछले 10 दिनों में जो मेरे संपर्क में आए वो टेस्ट करा लें. मैं नानावटी अस्पताल में भर्ती हूं.