प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है कोरोना की तीसरी लहर प्रदेश में आ चुकी है : सीएम चौहान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा प्रदेश की पंचायतों से जुड़े रहे सदस्यों और पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान सीएम चौहान ने कहा कि प्रदेश में corona संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है कोरोना की तीसरी लहर प्रदेश में आ चुकी है। यह समय इससे मुकाबले का है। सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी, लेकिन इसका मुकाबला जनता के साथ मिलकर हो सकता है।

16 जनवरी की आई रिपोर्ट में प्रदेश में 6,380 कोरोना संक्रमित मिले थे जिसे मिलाकर अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजो का आंकड़ा 30 हज़ार पार हो गया है।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि है पंचायत राज संस्थाओं को कर्त्तव्यों और अधिकारों दोनों पर ध्यान देना है। प्रदेश की जनता के कल्याण के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों और निर्माण कार्यों को बिना बाधा के क्रियान्वित करने, जरूरतमंदों को रोजगारमूलक कार्यों से जोड़नें और हाल ही में कोविड की तीसरी लहर के प्रसार को रोकने में पंचायतों का पूर्ण उपयोग किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोविड नियंत्रण में सहयोग का आह्वान किया। जिलों को संक्रमण की जानकारी के लिए दिए गए टेस्ट का लक्ष्य ग्राम स्तर से पूरा होगा। यदि किसी को सर्दी जुकाम, बुखार है तो तत्काल टेस्ट करवाएँ। टीकाकरण में सहयोग दें। कोई न छूटे यह आपका दायित्व है।
मुख्यमंत्री ने कहा कोविड महामारी के इस दौर में प्रशासकीय समितियों को महत्वपूर्ण भूमिका के निर्वहन का अवसर दिया गया है। गत दो वर्ष में पंचायतों ने कोविड की रोकथाम का सराहनीय कार्य किया है। ग्राम, जनपद एवं जिला पंचायत के स्तर पर क्राइसिस मैनेजमेंट समितियाँ गठित कर क्वारेंटाइन और आयसोलेशन सेंटर संचालित करने का कार्य पंचायतों द्वारा किया गया है। जन-सहयोग से आवश्यक दवाओं, जरूरतमंदों को भोजन का वितरण किया गया है। पंचायतों ने आवश्यकतानुसार जनता कर्फ्यू का निर्णय लेकर लॉकडाउन से जुड़ी व्यवस्थाओं को भी सफलतापूर्वक अपने स्तर पर किया। अब एक बार फिर यह परिस्थिति बनी है कि सजग रहकर अपने आसपास के लोगों और समस्त ग्रामवासियों को सावधानी बरतने केलिए सचेत कर। उनसे कोविड गाइडलाइंस का पालन करवाएं।

सावधान…कही आपकी लापरवाही कोरोना को बुलावा तो नही दे रही!

• इंदौर में बीते 8 दिनों में मिले 55 कोरोना संक्रमित

सावधान देवास! देवास एक्सप्रेस का मकसद आपको डराना नही है बल्कि आपको सावधान करना है। हमारे पास बसे शहर इंदौर में बीते 8 दिनों में 55 कोरोना के मरीज़ सामने आ चुके है। इंदौर से प्रतिदिन हज़ारो की संख्या में छात्र-छात्राएं अपनी शिक्षा के लिए तो पुरुष-महिलाएँ अपने रोज़गार के लिए आना जाना करते है।

बीते कुछ दिनों से वहाँ बढ़ रही कोरोना के मरीज़ों की संख्या देवास की भी चिंता बढ़ा रही है। क्योंकि बीते वर्ष भी इंदौर में कोरोना मरीज़ों की संख्या बढ़ने के बाद ही देवास में कोरोना मरीज़ सामने आये थे। वर्तमान में हमारे आसपास लोगों द्वारा मास्क पहनने की आदत को भुला दिया गया है। आम आदमी के साथ साथ ऐसे लोग जो शहर में बड़े ओदे पर हे उन्हें भी बिना मास्क के देखा जा सकता है। अब हम सभी को सावधान होने का समय आ गया है वापस उसी सख्ती के साथ कोरोना से बचाव का पालन करे जैसा हमने बीते वर्ष किया था क्योंकि इसी से हम कोरोना से सुरक्षित रह सकेंगे।

अभी कोरोना का नया वैरिएंट भी साउथ अफ्रीका देश में सामने आया है जिसका नाम ‘ओमिक्रोन’ दिया गया है। WHO द्वारा बुलाई गई बैठक में ओमिक्रोन वैरिएंट को डेल्टा वैरिएंट से 7 गुना ज्यादा फैलने वाला बताया जा रहा है। इसको लेकर भी भारत सरकार सचेत है और कड़े कदम उठाये जा रहे है। मध्यप्रदेश सरकार ने भी नए कोरोना वैरिएंट के खतरे को देखते हुए प्रदेश में ऑनलाइन क्लासेज को जारी रखने का फैसला लिया है। साथ ही स्कूलों को 50 % क्षमता के साथ खोलने के निर्देश दिए है।स्कूलों में 50% विद्यार्थी सप्ताह के पहले तीन दिन और शेष 50% विद्यार्थी अगले तीन दिन स्कूल जाएंगे।

WHO की चेतवानी के बाद कोरोना ने नए वैरिएंट “ओमिक्रोन” ने एक बार फिर देश-विदेश में चिंता बड़ा दी है। WHO द्वारा बुलाई गई बैठक में इस वैरिएंट को डेल्टा से 7 गुना ज्यादा फैलने वाला बता रहा है। एक तरफ जहाँ इस वैरियंट ने दक्षिण अफ्रीका में तहलका मचा रखा है तो वही इसको लेकर भारत सरकार भी अलर्ट हो गयी है। कल PM मोदी ने इस्कूल लेकर इमरजेंसी बैठक बुलाई उन्होंने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के साथ जोखिम वाले देशों से आने वाले लोगों के लिए विशेष व्यवस्था तैयार करने के निर्देश दिए व साथ हो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध हटाने की घोषणा की समीक्षा कर सभी राज्यों को भी अलर्ट किया है

देश में तेजी से फैल रहा कोरोना : देश में कोरोना का संक्रमण फिर से चिंताजनक हालात पैदा कर रहा है। 10 बड़े राज्यों में पिछले 30 दिन में 2400 स्टूडेंट कोरोना संक्रमित हुए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 1700 स्टूडेंट महाराष्ट्र के हैं। संक्रमित होने वाले ज्यादातर छात्र शादी-पार्टियों में या तो खुद शामिल हुए थे, या उनके परिजन किसी कार्यक्रम से लौटे थे।

• साउथ अफ्रीकन वैरिएंट को लेकर मोदी की 6 हिदायतें

  1. नए वैरिएंट के लिए हमें अभी से तैयारी की जरूरत।
  2. जिन इलाकों में ज्यादा केस आ रहे हैं, वहां पर निगरानी और कंटेनमेंट जैसी सख्ती जारी रखी जाए ।
  3. लोगों को और ज्यादा सतर्क होने की जरूरत है। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसी चीजों का पालन सही तरह से किया जाए।
  4. अंतरराष्ट्रीय यात्राओं में छूट देने की योजना की समीक्षा की जाए ।
  5. कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज की कवरेज बढ़ाने पर फोकस करना चाहिए।
  6. राज्यों को इस बात पर ध्यान देना होगा कि जिन्हेंपहली डोज मिल गई है, उन्हें दूसरी डोज समय पर दे दी जाए।

Corona : इंदौर में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव केस पर CM शिवराज ने जताई चिंता

नागरिकों से की सावधानी रखने की अपील

इंदौर में फिर कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ने पर CM शिवराज में चिंता जताते हुए कहा कि जरा सी असावधानी रखी तो हालात बदलने में देर नहीं लगेगी । कुछ दिन पहले तक जीराे की ओर अग्रसर होता इंदाैर जुलाई माह के बीते 28 दिनों में 128 केस सामने आए वही गुरुवार रात 7 नए संक्रमित आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर चिंता जताई।

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1420615304120397829?s=19

सीएम शिवराज ने इंदौर के नागरिकों से ट्वीट के माध्यम से अपील कर के कहा कि अगर हमने जरा सी भी असावधानी रखी, तो परिस्थितियां बदलने में देर नहीं लगेगी, इसलिए सजग रहें और गाइडलाइंस का पालन करते रहें। साथ ही स्वास्थ विभाग से भी एक मुद्दे पर चर्चा कर टेस्टिंग बढ़ाई है । हालांकि 128 मरीज़ों में से एक कि भी मृत्यु नही हुई है

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1420589786750881793?s=19

आइए जानते हैं कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन का तरीका

सरकार ने अब निजी अस्पतालों में भी 250 रुपये प्रति डोज की दर से कोरोना वैक्सीन उपलब्ध करा दिया है। इसके अलावा अब आप खुद से भी कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। कोरोना वैक्सीन के लिए CoWIN एप और वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन हो रहा है। आइए जानते हैं रजिस्ट्रेशन का तरीका…

पहला काम यह है कि आप अपने फोन के ब्राउजर में https://selfregistration.cowin.gov.in/ टाइप करें। इसके अलावा नीचे दी गयी लिंक पर भी आप क्लिक कर सकते हैं। इसके बाद मोबाइल नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन करना होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल आप CoWin के जरिए कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते। वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन का काम फिलहाल केवल वेबसाइट के जरिए ही हो रहा है।

https://selfregistration.cowin.gov.in/

ऊपर दी गयी लिंक पर जाने के बाद मोबाइल नंबर डालें। इसके बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी डालने के बाद पहचान पत्र को अपलोड करना होगा। पहचान पत्र के रूप में आप ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, वोटर आईडी कार्ड आदि दे सकते हैं। इसके बाद आपको पहचान पत्र का नंबर भी डालना होगा।

उसके बाद नाम, लिंग और जन्म तारीख की जानकारी देनी होगी। इसके बाद रजिस्टर के बटन पर क्लिक करें। इसके बाद अप्वाइंटमेंट के लिए एक पेज खुलेगा। वहां आपसे राज्य, जिला, ब्लॉक और पिन कोड जैसी जानकारी मांगी जाएगी। इसके बाद टीकाकरण केंद्र का नाम, टीकाकरण की तारीख और समय की जानकारी भरने के बाद बुक बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमें पूरी जानकारी होगी।

कोविन पोर्टल के अलावा आप आरोग्य सेतु एप से भी वैक्सीन रे लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। सबसे पहले एप को ओपन करें और राइट साइड में दिख रहे CoWIN टैप पर क्लिक करें। इसके मोबाइल नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन करें।

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन हुए कोरोना पॉजिटिव , जाया और ऐश्वर्या की रिपोर्ट नेगेटिव.. अमिताभ बच्चन ने वीडियो जारी कर कोरोना काल में डॉक्टर्स के काम को सराहा

दुनिया के शहंशाह व सदी के महानायक कहे जाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने खुद ये जानकारी ट्वीट करके दी है. उनके बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई. उनके घर के अन्य सदस्य जैसे जया बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और अन्य स्टाफ की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है

अमिताभ ने की सम्पर्क में आये सभी से टेस्ट कराने की अपील

महानायक ने उन सभी से अपील की है कि जो भी उनके संपर्क में आया है, वह टेस्ट करवा ले. उन्होंने कहा है कि पिछले 10 दिनों में जो मेरे संपर्क में आए वो टेस्ट करा लें. मैं नानावटी अस्पताल में भर्ती हूं.