मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार अरब सागर से ऊठे इस चक्रवाती तूफान का असर देवास में भी दिख सकता है यह ताऊ ते तूफान अरब सागर से पूर्वी-मध्य से शुरू होकर दक्षिण-पूर्व की और से गुजरेगा मौसम विशेषयज्ञ की माने तो देवास में भी रविवार, साेमवार और मंगलवार तीन दिन तक तूफान का असर रह सकता है, जिससे तेज हवा, आंधी के साथ बारिश भी हाे सकती है।
धीरे धीरे देवास में असर दिखना हुआ चालू
मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश देवास में शनिवार काे दिनभर बादल छाए रहे, दिन के तापमान में भी दाे डिग्री की गिरावट हुई है। माैसम विशेषज्ञ कके अनुसार ताऊ ते तूफान के कारण यहां भी माैसम में बदलाव दिख रहा है और यह स्थिति आने वाले तीन दिनाें तक रह सकती है।देवास में मई में पहली बार 9 मई काे दिन का तापमान 40 डिग्री पर पहुंचा था, पर उसके बाद से दिन का तापमान कम हाेता गया, 10 मई काे दिन का तापमान एक डिग्री कम हाेकर 39 डिग्री पर पहुंचा, अगले दिन 38 पर और 15 मई काे दिन का तापमान 37 डिग्री पर पहुंचा। यह तापमान आने वाले 3 दिनों में और भी गिर सकता है।