Tokyo Olympics : पीवी सिंधु ने कांस्य पदक जीता, बार पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी

टोक्यो में चल रहे ओलिंपिक खेलों में कांस्य पदक के मुकाबले में भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने प्रतिद्वंदी बिंग जिओ को 21-13, 21-15 से हराया। सिंधु ने इससे पहले रियो ओलंपिक 2016 में रजत पदक के साथ वापसी की थी। 26 वर्षीय सिंधु अब दो व्यक्तिगत ओलंपिक पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय एथलीट हैं। सिंधु और बिंग जिओ के बीच हुए मैच में, पहले गेम में सिंधु का दबदबा था और उसने अपने प्रतिद्वंद्वी को कोई मौका नहीं दिया, इसे 21-13 से जीत लिया। सिंधु ने जहां छोड़ा था वहीं से आगे बढ़ते हुए सिंधु नहीं मानी और अंत में उन्होंने सीधे गेम में मैच को समेट लिया। सेमीफाइनल मैच हारने के बाद सिंधु ने स्वर्ण या रजत जीतने का मौका गंवा दिया था।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में बैडमिंटन में कांस्य पदक जीतने के लिए पी वी सिंधु को बधाई दीहै। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि वह भारत का गौरव हैं और हमारी सबसे ज्यादा बेहतरीन ओलंपिक खिलाड़ियों में से एक हैं।