प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत अब मध्यप्रदेश के स्नातक व स्नातकोत्तर के सभी विद्यार्थी जो फाइनल ईयर में थे , उन्हें राहत मिली है। पूर्व में शासन द्वारा फाइनल ईयर को छोड़ कर सभी विद्यार्थी की परीक्षा ओपन बुक प्रणाली से कराने की बात कही गयी थी परंतु आज प्रदेश के मंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा मीडिया से चर्चा के दौरान बताया गया की अब स्नातक व स्नातकोत्तर के सभी वर्ष के विद्यार्थी की परीक्षा ओपन बुक प्रणाली के माध्यम से ली जावेगी।