देवास। शहर के मक्सी थाना क्षेत्र में हादसा हुआ जिसमें बारातियो से भरी कार बेकाबू होकर पलट गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार उत्तरप्रदेश के जालौन जिले के उरई से देवास आयी बारातियों की कार UP92Z8188 कल रात मक्सी रोड पर करीब 9 बजे खंभे से टकराकर पलट गई । बताया जा रहा है कार ओवरटेक करने के चक्कर में अत्यधिक स्पीड होने के कारण बेकाबू हो गयी जिसके बाद कार रोड किनारे साइन बोर्ड से जाकर टकरा गई। हादसे में 3 लोगों की मोत हो गई है जबकि 3 लोग गंभीर घायल हुए। घटना की जानकारी प्राप्त होते ही टोंककला पुलिस ने तुरंत एम्बुलेंस को बुलवाया गया। सभी को तुरंत ज़िला अस्पताल भिजवाया गया। यहां डॉक्टरों ने 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया, 2 गंभीर घायलों को इंदौर रेफर किया गया तथा 1 का जिला चिकित्सालय देवास में भर्ती कर इलाज कराया जा रहा है।