Zika virus First case in india । पुणे के 50 वर्षीय महिला में हुई जीका वायरस की पुष्टि

मुंबई के पुणे ज़िले में जीका वायरस का पहला मिला. जिले के पुरंदर तहसील के बेलसर में एक महिला में जीका वायरस की पुष्टि हुई है
बेलसर में 50 साल की महिला 30 जुलाई को किए गए टेस्ट में जीका वायरस से संक्रमित मिली उसको पहले से चिकनगुनिया भी था..
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि महिला व उसका परिवार स्वस्थ है टीम ने पूरे गांव का दौरा कर सबको सावधान रहने की हिदायत दी है