देवास। कोविड-19 महामारी की रोकथम के लिये 45 वर्ष की उम्र से अधिक के लोगो के साथ ही उच्च जोखिम समूह के लोगो का भी टीकाकरण किया जा रहा है। इस दौरान नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा उच्च जोखिम वेक्सिेनेशन केन्द्रो का औचक निरीक्षण किया तथा वहॉ की व्यवस्थाये देखी साथ ही वेक्सिनेशन की जानकारी भी डाक्टरो व नर्सो से ली गई। आयुक्त ने बताया कि उच्च जोखिम समूह के लोग अपना कोई भी निर्धारित पहचान पत्र साथ लेकर अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्रो जैसे इन्दौर रोड के लिये कुशाभउ ठाकरे स्टेडियम, उज्जैन रोड के लिये जीडीसी कॉलेज, भोपाल चौराहा स्थित तुकोजीराव पवार स्टेडियम, बालगढ रोड के लिये सेंट थामस स्कुल के टीकाकरण केन्द्रो पर उच्च जोखिम समूह के लोग जाकर टीका लगवायें।