इंदौर : शुक्रवार देर रात इंदौर के विजयनगर क्षेत्र के स्वर्णबाग की 2 मंजिला में भीषण आग लगने के कारण 7 लोगों की मौत हो गयी। जांच के दौरान पता चला कि एक युवती के प्रेमी ने आग लगाई थी, पार्किंग में रखी गाड़ियों से भभकी आग ने पूरी इमारत को चपेट में ले लिया और दो महिलाओं सहित पांच पुरुषों की जलने एवं दम घुटने से मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने वाले सिरफिरे प्रेमी को देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
शनिवार दोपहर तक पुलिस और एफएसएल विशेषज्ञ आग की वजह शार्ट सर्किट को मान कर जांच करते रहे, लेकिन दोपहर बाद सीसीटीवी फुटेज से खुलासा हुआ कि कालोनी में रहने वाले संजय नामक युवक ने एक युवती के स्कूटर में आग लगाई थी। इसी इमारत में रहने वाली एक युवती से संजय का प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन कुछ दिनों से उनकी अनबन चल रही थी। आरोपित युवक द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी अनुसार युवती ने आरोपित से खूब पैसे खर्च करवाए और युवक ने भी युवती की हर ख्वाइश पूरी करने की कोशिश की परंतु बाद में पता चला की युवती बेवकूफ बना रही थी वह कई और लोगो के साथ ऐसा ही कर रही थी। जिसके बाद आरोपित ने युवती से बात न करने की ठान ली परंतु युवती आरोपित के पीछे ही पड़ गई थी। युवती की इस बेवफाई से नाराज़ होकर आरोपित ने युवती की स्कूटी की सीट जलाने का प्लान बनाया।
जिसके बाद आरोपित संजय ने रात ठीक 2.54 बजे इमारत में प्रवेश किया और वहां खड़ी एक गाड़ी से बोतल में पेट्रोल निकाला। 3.01 बजे उसने गाड़ी में आग लगाई और फिर सीसीटीवी कैमरे को तोड़ने का प्रयास किया। उसने मीटर से भी छेड़छाड़ की और थोड़ी देर बाद बाहर निकल गया। परंतु उसने यह नही सोचा था की इतनी घटना बड़ी घटना घटित हो जायेगी।
पुलिस ने आरोपी संजय दीक्षित के मोबाइल की लोकेशन को ट्रेस कर आरोपी को निरंजनपूर इलाके के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जब संजय को गिरफ्तार करने गई तो वह भागा जिसमें उसके हाथ पैर में भी चोट आई है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को एमवाय अस्पताल लेकर उसका उपचार करवाया।