बीचबचाव करने आई फरियादी की माँ से भी की मारपीट
देवास। देवास शहर के ईटावा में कल 22 तारीख़ को दोपहर के समय पुरानी रंजिश के चलते आरोपी प्रदीप परमार द्वारा योगेश गोमार व उसके परिवार के साथ गाली-गलौच कर व मारपीट की । विवाद इतना बड़ गया की आरोपी प्रदीप परमार अपने घर से तलवार ले आया और योगेश गोमार व छोटे भाई कुलदीप गोमार पर तलवार से हमला कर दिया। हमले में फरियादी योगेश गोमार को दाहिने हाथ पर तो वही उसके छोटे भाई कुलदीप गोमार को पीठ पर चौंट आयी इस बीच योगेश की माँ बीच-बचाव के लिए आयी तो आरोपी ने उनके साथ भी मारपीट की जिससे उन्हें भी चौंट आई। आरोपीगण द्वारा यह भी कहा गया कि यदि आईंदा मेरे बीच मे बोले तो जान से खत्म कर दूँगा।
घटना को लेकर योगेश गोमार पिता रामप्रसाद गोमार ने आरोपी प्रदीप परमार व दीपक परमार निवासी राम मंदिर के पास ईटावा के खिलाफ सिविल लाइन थाने में प्रकरण दर्ज कराया, जिसमे पुलिस ने धारा 323 , 324 , 294 व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। मामले को सहायक उप निरक्षक राकेश शर्मा द्वारा विवेचना में लिया गया।