कन्नोद –पूर्व विधायक कैलाश कुंडल ने प्रदेश के जिला कलेक्टर देवास के नाम पत्र लिखकर के कन्नोद खातेगाँव एवं सतवास तहसील में कोरोना के लक्षण दिखाई देने वाले मरीजों कि कि संख्या बड़ी तेजी से बढ़ रही है, वर्तमान व्यवस्था के तहत सैंपलो कि जांच रिपोर्ट 4 से 5 दिन में मिल पाती है इस बिच वो मरीज सेकड़ो लोगो के संपर्क में आता है जिसके करम क्षेत्र में संक्रमित मरीजों कि संख्या व मरने वालों कि संख्या लगातार बढ़ रही है, इसका ताज़ा उदाहरण ग्राम पीपलकोंटा में 31 मार्च से 15 अप्रेल कि मध्य 10 लोगो कि मौत के साथ 3 दिन पूर्व करीब 40 संदिग्ध लोगो की जाँच खौफनाक दृश्य प्रस्तुत कर्ता है। अतः जिला प्रशासन से मांग करता हूँ कि इन तीनो तहसील के मरीजों के सैंपलो कि जांच हेतु तत्काल कन्नोद सिविल हॉस्पिटल में लेबोटरी कि व्यवस्था हेतु सम्बदित विभाग को निर्देशित किया जावे।
चंचल भारतीय✒️