कन्नौद: पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा के मार्गदर्शन में रात्रि में देवास ग्रामीण थाना क्षेत्रों में सघन (काम्बिंग) गश्त की गई थाना कन्नौद में मुकेश पिता जागेश्वर निवासी शेर गुना थाना कन्नौद को 60 लीटर अवैध कच्ची शराब ले जाते पकड़ा आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीकृत किया गया।
चंचल भारतीय✍️