92 आरोपी को गिरफ्तार कर अवैध शराब सहित कई जानलेवा हथियार किए जब्त
देवास। जिले में बढ़ते अपराधों के ग्राफ को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद से जिले भे में पुरे जिलेभर में गुंडा-बदमाशों एवं अवैध गोरखधंधा करने वाले असामाजिक तत्वों एवं माफियाओं के विरुद्ध नकेल कसने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में शनिवार शाम को एएसपी मंजीत सिंह, सीएसपी विवेकसिंह चौहान, डीएसपी किरण शर्मा एवम शहर के पांचों थानों के टीआई सहित पेट्रोलिंग की गई। पेट्रोलिंग कोतवाली थाने से शुरू होकर पुलिस का लश्कर सायरन बजाता शहर के मुख्य मार्गो एवं चौराहो से गुजरा।
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार विगत 1 सप्ताह में जिले के सभी थानों में लगातार असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की गई कार्यवाही के दौरान लगभग 88 प्रकरण अवैध शराब के बनाए गए व 92 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा कर 850 लीटर अवैध शराब जप्त की गई इसी प्रकार विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए लगभग 11 देसी कट्टे व तीन चाकू बरामद किए गए अवैध खनिज उत्खनन के मामले में वाहन जप्त कर के लगभग 11 लाख रुपए कीमत का अवैध रेत उत्खनन पकड़ा गया इसी प्रकार 500 ग्राम गांजा भी देवास शहर से जप्त किया गया है व एक इनामी बदमाश को भी पकड़ा गया है देवास पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रतिदिन सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिए जा रहे हैं प्रतिदिन की कार्यवाही की जानकारी रा पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा स्वयं ली जाती है व सख्त कार्यवाही के निर्देश भी दिए जाते हैं