खातेगांव (अनिल उपाध्याय)। फरियादी पूनमचद विश्नोई पिता पलकराम विश्नोई उम्र 52 वर्ष ग्राम पाडियादेह थाना खातेगाव एवं अन्य पाँच लोगों रमजान पिता फिदा हुसैन, पप्पू पिता अजीमुद्दीन शेख, मुबारिक पिता बाबू शेख, निवासीगण मुहाई जागीर, धीरज पिता कैलाश निवासी सुन्द्रेल के द्वारा रिपोर्ट की गई, कि लक्ष्य ग्रीन इंडिया प्लांटेक कंपनी चार लोग योगेश पाठक निवासी मथुरा ( उ.प्र . ) , जगदीश बैरागी निवासी बयाना भरतपुर राजस्थान , देवेन्द्र कुमार नि. बयाना भरतपुर राजस्थान एवं विनोद जाट नि. पीपलहेड़ा करोली राजस्थान के द्वारा प्लाटेशन हेतु,
उनसे नींबू , पपीता आदि के पौधे खरीदने पर एक एकड़ खेत की बाउंड्री के खंबे लगाने , उसके उपरांत बोरिंग के लिये 50 प्रतिशत अनुदान और सोलर प्लाट , 10-15 HP का मोटर एवं प्रति पौधे के हिसाब से 500-750 रुपये की एडवास राशि देना एवं भविष्य में प्राप्त होने वाले फलो की कंपनी द्वारा अच्छे दामो में खरीदी का झूठा प्रलोभन देकर एग्रीमेंट कर पूनमचंद को नीबू एवं पपीता के पौधे प्रति पौधे 150 रुपये के कुल 3 लाख रुपये नगदी , नवीन शर्मा से 1000 नींबू के पौधे के बदले 150000 रु. , रमजान पिता फिदा हुसैन से 1000 नींबू के पौधे के बदले 150000 रु. , पप्पु पिता अजीमुद्दीन शेख निवासी मुहाई जागीर से 1000 नींबू के पौधे के बदले 150000 रू. , मुबारिक पिता बाबू शेख निवासी मुहाई जागीर से 1000 नींबू के पौधे के बदले 150000 रु. , एवं धीरज पिता कैलाश निवासी सुन्द्रेल से 1000 नींबू के पौधे के बदले 150000 रु. , कलीराम पिता शकरलाल पवार जाति कलौता उम्र 55 साल नि. ग्राम पांदा धाना खातेगाँव से 1000 नींबू के पौधे के बदले 150000 रू. , जितेन्द्र पिता विष्णुप्रसाद यादव उम्र 37 साल नि. ग्राम तिवडीया 1000 नींबू के पौधे के बदले 150000 रु. , लिये, साथ ही पप्पु शेख को सोनालिका ट्रेक्टर फ्री में फायनेंस करने का लुभावना आफर देकर, इस तरह 8 लोगो से 12 लाख रूपये प्राप्त कर किराये के मकान को छोड़कर फरार हो गये, जो उक्त चारो लोगो के द्वारा कम्पनी के फर्जी लोक लुभावन आफर देकर सीधेसाधे किसानो के साथ धोकाधड़ी कर राशी हड़पने की शिकायत पर थाना, पर अप. कमाक 505/21 धारा 420 अभा. द. वि. का कायम कर विवेचना मे लिया गया,
पुलिस अधीक्षक देवास डा. शिवदयाल सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण कन्नौद सुर्यकांत शर्मा के निर्देशानुसार एवं निरीक्षक महेन्द्र सिह परमार थाना प्रभारी खातेगांव के नेतृत्व मे उक्त जालसाज लोगो की गिरफ्तारी हेतु टीम गठीत कर, मुखबीर सूचना पर दबीश देते 2 आरोपीयो जगदीश बैरागी नि. बयाना भरतपुर राजस्थान,एवं विनोद जाट नि. पीपलहेड़ा करोली राजस्थान को गिरफ्तार किया गया है, एवं मास्टर माइंड योगेश पाठक निवासी मथुरा उ. प्र. एवं देवेन्द्र कुमार निवासी बयाना भरतपुर राजस्थान फरार है, जिनकी तालाश हर सभव स्थानो पर की जा रही है,
उक्त दोनों आरोपीयान से कम्पनी के रसीद कट्टे एग्रीमेंट लेटर हिसाब रजिस्टर जप्त किये गये है, जिनके अन्य साथियो की तलाश की जा रही है, उक्त कार्य मे निरी. महेन्द्र सिंह परमार , उप विनय सिंह बघेल , प्र. आरक्षक ओम प्रकाश पाटीदार , आरक्षक आनन्द जाट , आरक्षक अरुण आर्य , ओम प्रकाश पाटील आरक्षक नरेन्द्र सिरसाम सैनिक मनीष बाथोले की सराहनीय भूमिका रही है, श्रीमान पुलिस अधीक्षक देवास डा . शिवदयाल सिंह के द्वारा टीम को प्रोत्साहन स्वरुप नगद ईनाम की घोषणा की गई है।