भारत में अब 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र वाले सभी को कोरोना का टीका लग सकेगा। 18 साल से बडे लोगो को टिका लगाने का फैसला टीकाकरण के तीसरे चरण में लिया गया है। अभी देश में 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगो को ही लग रही थी। यह फैसला आज 19 अप्रैल को प्रधानमंत्री में बैठक में लिया । सरकार ने यह भी फैसला लिया है कि वैक्सीन बनाने वाली कंपनियां अपनी 50% सप्लाई केंद्र को करेंगी। बाकी 50% सप्लाई वे राज्य सरकारों को दे सकेंगी या उसे ओपन मार्केट में बेच सकेंगी। वैक्सीनेशन के लिए कोविन के जरिए रजिस्ट्रेशन पहले की तरह जरूरी रहेगा। तो अब कोरोना की वैक्सीन खुले बाजार में भी मिलेंगे।
पहले से जारी फ्री वैक्सीनेशन चलता रहेगा सरकार की तरफ से टीकाकरण अभियान पहले की तरह जारी रहेगा। इसके तहत प्राथमिकता वाले ग्रुप्स को फ्री में वैक्सीन लगाई जा रही है। इनमें हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग शामिल है।