बागली (सुनील योगी) – बागली से 5 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत बरझाई से लेकर ग्राम पाजंरीया तक 9 किलोमीटर का 70 घुमावदार मोड वाला घाट जो पूरी तरह वन विभाग का है लेकिन इस पर सड़क निर्माण प्रधानमंत्री सड़क योजना द्वारा किया गया विगत दिनों सड़क निर्माण कंपनी द्वारा सड़क बनाकर सड़क के दोनों और घुमावदार घाट में पानी निकासी के लिए नाली बनाई ऐसी अवस्था में वन विभाग ने उनकी स्वतंत्रता पर कब्जा करते हुए वन भूमि पहाड़ी क्षेत्र में खुदाई एवं अन्य मामले में हस्तक्षेप किया इसके चलते कई स्थानों पर कामचलाऊ कार्य करते हुए सड़क निर्माण पूर्ण हुआ पूर्वानुमान अनुसार लगभग दो दर्जन स्थानों पर झुके हुए पेड़ एवं गिरते पहाड़ लटकते पत्थर खतरे का आगाज बता रहे हैं अभी बारिश शुरू हुई हुई है और कई टन वजनी बड़ी चट्टान मुख्य मार्ग पर आकर गिर रही है गनीमत यह रही कि उस वक्त कोई वाहन नहीं निकल रहा था वरना बड़ा से बड़ा वाहन चपेट में आने से नहीं बचता सुबह 7:30 पर इस प्रकार की घटना घटती है और जैसे ही फोटो वायरल होते हैं सबसे पहले प्रधानमंत्री सड़क योजना को सूचित किया जाता है उसके बाद वन विभाग को सूचित किया जाता है स्थानीय पंचायतों को भी इसकी जानकारी दी जाती है लेकिन सब काम को आगे बढ़ाते रहते हैं और मार्ग नहीं खुल पाता ऐसी स्थिति में बागली अनुविभागीय अधिकारी एसआर सोलंकी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राकेश व्यास बागली थाना प्रभारी सुनीता कटारे द्वारा समस्या का हल निकालते हुए जेसीबी का प्रबंध करते हैं बागली थाना प्रभारी सुनीता कटारे अपने बल के साथ मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन की सहायता से लगभग 3 घंटे बाद मार्ग में गिरी बड़ी चट्टाने हटाने में कामयाब होते हैं इस बीच कई बड़े वाहन खड़े रहे यातायात प्रभावित हुआ विशेषकर सब्जी वाहन जिन्हें ताजी सब्जी मंडियों में पहुंचाना थी वह वापस ले गए दूध भी डेरी तक नहीं जा सका हालांकि मार्ग कम समय में खुल गया पर खतरे की घंटी का आगाज हो गया है टीआई सुनीता कटारे ने बताया कि ऐसी स्थिति में हमारे पास संसाधन रहना बहुत जरूरी है विशेषकर जेसीबी मशीन ट्रैक्टर पोकलेन आदि बारिश का मौसम है घटनाएं कहीं भी घट सकती है यह सुविधाएं हमें प्राप्त हो जाए तो हमारे जवान कहीं भी जाने में तत्पर है लोगों का कहना है इतने महकमे के बाद खाकी पर ही सबको भरोसा है और उन्होंने यह आज कर भी दिखाया