देवास। ग्राम पंचायत गदइशापीपल्या एवं ग्राम हवन खेड़ी के ग्रामीणों ने शा.मा.वि. हवन खेडी के शिक्षकों को अन्यत्र अटेच नहीं किये जाने के लिए जिलाधीश एवं जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि शा.मा.वि. हवन खेडी में 174 विद्यार्थी पढ़ते है और इस स्कूूल में मात्र तीन शिक्षक है जिसमें से भी एक शिक्षक जिनको ड्यूटी ज्वाईन किये मात्र 5 दिन ही हुए थे उनको जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय देवास में अटेच कर दिया गया है। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों ने जिलाधीश से मांग की है कि शा.मा.वि. हवनखेडी के विद्यालय से किसी भी शिक्षक को अन्यत्र अटेच नहीं किया जाए तथा विद्यालय में शिक्षकों की व्यवस्था जल्द से जल्द की जाए। इस अवसर पर रशीद पटेल, सुनील मालवीय, रोहित राठौर, लोकेश बैरागी, अजय राठौर, विजय मालवीय, सुधीर मालवीय सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।