देवास। कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के मार्गदर्शन में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती रेलम बघेल द्वारा कोरोना काल में बच्चों के लिए एक सकारात्मक पहल की जा रही है। इस पहल के माध्यम से बच्चों में आशा और विश्वास से भरी नई उमंग भरने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी।
तीन वर्गों में आयोजित होगी प्रतियोगिता
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती बघेल ने बताया कि महिला एवं बाल विकास द्वारा प्रतिस्पर्धा प्रतियोगिता (ऑनलाइन डांस+ ड्रामा कंपटीशन) का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आयु सीमा वर्ग अनुसार वर्ग-1 आयु सीमा- 3 से 6 वर्ष के लिए प्रथम पुरस्कार 3000 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 2000 रुपए, तृतीय पुरस्कार 1000 रुपए एवं 10 प्रोत्साहन पुरुस्कार 500 रुपए के रहेंगे।
इसी प्रकार वर्ग-2 आयु सीमा- 6 से 10 वर्ष के लिए प्रथम पुरस्कार 3000 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 2000, तृतीय पुरस्कार 1000 रुपए एवं 10 प्रोत्साहन पुरुस्कार 500 रुपए के रहेंगे।
इसी प्रकार वर्ग-3 आयु सीमा- 10 से 18 वर्ष के लिए प्रथम पुरस्कार 4000 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 3000 रुपए, तृतीय पुरस्कार 2000 एवं 10 प्रोत्साहन पुरुस्कार 500 रुपए के रहेंगे। उन्होंने बताया कि EVENT COORDINATE BY TEAM MP41 हैं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि जीते आकर्षित उपहार, नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र सभी प्रतिभागियों के लिए ई-प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। उन्होंने प्रतिभागी अपने दो मिनट के वीडियो को व्हाट्सएप पर 28 मई 2021 या उससे पहले भेजे व्हाट्सएप नंबर: 9993999994 भेजें।
प्रतियोगिता के नियम
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि वीडियो की समय सीमा 1:00 से 2:00 मिनट है। जब आप एंट्री सबमिट करते हैं तो वीडियो के साथ पूर्ण विवरण का उल्लेख करें जैसे नाम, उम्र, पता, मोबाइल नंबर आदि। समय सीमा से अधिक के लिए नकारात्मक अंक है। प्रतिभागियों को अपनी वेशभूषा, गीत चयन, रचनात्मकता और नृत्य रूप पर चयन किया जाएगा। सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता वाला वीडियो व सब से अच्छी प्रस्तुति वाला वीडियो चयन किया जाएगा। चयनकर्ता का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होगा। प्रविष्टियां जमा कराने के लिए प्रतिभागियों का वीडियो मोबाइल नंबर 9993999994 पर भेजे। वीडियो भेजने की समय सीमा 28 मई 2021 है। परिणाम 01 जून को घोषित किए जाएंगे। सभी प्रतिभागियों को ई सर्टिफिकेट दिया जाएगा। किसी भी विवाद या अन्य स्थिती में निर्णायक का निर्णय मान्य रहेगा। इस संबंध में और अधिक जानकारी के लिए Mp 41# के सोशल मीडिया प्लेटफॉम इंस्ट्राग्राम और फेसबुक पेज से जुड़कर प्राप्त कर सकते हैं तथा मोबाइल नंबर 7000606099 संपर्क कर सकते हैं।