वैक्सीनेशन संबंधी जानकारी के लिए कन्ट्रोल के जारी नम्बर पर सम्पर्क करे
देवास। कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्देशन में जिले में लगातार टीकाकरण अभियान जारी है। कोविड -19 टीकाकरण के अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति शासन की गाइडलाइन अनुसार अपना टीकाकरण करवा सकता है। चिंहित शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में टीकाकरण निःशुल्क किया जा रहा है। देवास जिले में 24 मई 2021 तक कोरोना से सुरक्षा हेतु 1 लाख 90 हजार 848 टीके लगाये गये।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.पी.शर्मा ने बताया कि जिले में 26 मई 2021 बुधवार को बुद्ध पूर्णिमा शासकीय अवकाश होने से कोविड-19 टीकाकरण आयोजित नही होगा। आगामी दिनों में पात्र व्यक्ति अपना टीकाकरण अवश्य कराएं।वैक्सीनेशन संबंधी जानकारी के लिए कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्ट्रल स्थापित किया गया है जिसका नम्बर 07272-222202 पर सम्पर्क कर सकते है।