• समस्त आयोजित ऑनसाईट सत्र स्थलों पर टोकन सिस्टम की व्यवस्था होगी पहले आने वाले व्यक्ति का पहले वैक्सीनेशन किया जा सकें

देवास। जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति शासन की गाइडलाइन अनुसार अपना टीकाकरण करवा सकता है। चिंहित शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में टीकाकरण निःशुल्क किया जा रहा है।
देवास जिले में दिनांक 04 जून 2021 को अतिरिक्त टीकाकरण जिला मुख्यालय पर कुषभाऊ ठाकरे स्टेडियम, विकास नगर देवास, इन्डोर स्टेडियम भोपाल चैराहा देवास, जीडीसी काॅलेज उज्जैन रोड देवास एवं सेंट थामस स्कूल बालगढ देवास संजीवनी क्लीनिक मेंढकी, यूपीएससी बावडिया, गीता भवन देवास ,यूपीएससी इटावा ,संजीवनी क्लिनिक ,नागदा संजीवनी क्लिनिक बालगढ़, भंडारी अस्पताल देवास, शासकीय कन्या महारानी चिमनाबाई स्कूल, बालगढ़ रोड देवास, प्रेस्टिज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कॉलेज विकास नगर देवास ,बरोठा, टोंकखुर्द, सोनकच्छ, कन्नौद ,खातेगांव ,हाटपिपलिया ,बागली ,सतवास, विजयागंज मंडी ,कमलापुर ,पीपलरावां, शिप्रा ,डबलचौकी, हरनगांव करनावद, नेमावर, चिड़ावाद ,अमलाताज पानीगांव ,पीपलरावां भोरासा, चौबाराधीरा कमलापुर, में आयोजित होगा कोविड़-19 वैक्सीनेशन सत्र 100 प्रतिशत ऑनसाईट बुकिंग के माध्यम से होंगेे समस्त आयोजित ऑनसाईट सत्र स्थलों पर टोकन सिस्टम की व्यवस्था होगी ताकि पहले आने वाले व्यक्ति का पहले वैक्सीनेशन किया जा सकें। पात्र व्यक्ति अपना टीकाकरण अवश्य कराएं। कोविड-19 टीकाकरण की जानकारी के लिये स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, आगनवाडी कार्यकर्ता से सम्पर्क कर सकते है। वैक्सीनेशन संबंधी जानकारी के लिए कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्ट्रल स्थापित किया गया है जिसका नम्बर 07272-222202 पर सम्पर्क कर सकते है। कोविड-19 टीकाकरण प्रातः 9.00 से शाम 5.00 बजे तक किया जा रहा है।