बागली में 10 कोरोना पॉजिटिव, जिम्मेदार क्यों नहीं दे रहे हैं ध्यान?
आदिवासी समाज के लोगों ने कलेक्टर एवं एसपी को आवेदन देकर की रैली आयोजक पर कार्यवाही की मांग
देवास । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी चन्द्र मौली शुक्ला के कोरोना संबंधित ला एंड आर्डर के संशोधित आदेश क्रमांक 738/एडीम/रीडर/एफ-150/2021 देवास 27-03-2021 की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं । पूरे विश्व में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की दुसरी लहर चल रही है जिसके रोकथाम के लिए शासन प्रशासन मुस्तैद है साथ ही जिलाधीश द्वारा ला एंड आर्डर आदेश जारी किया गया है । जिसके बिंदु क्रमांक छ में यह स्पष्ट रुप से लिखा है कि जिले में किसी भी प्रकार की रैली, जुलूस, गैर, फाग उत्सव जुलूस, मिलन समारोह एवं किसी भी प्रकार के प्रदर्शन व मेलों का आयोजन, धरना आदि का आयोजन प्रतिबंधित रहेगा इसके बावजूद नियमों को ताक पर रखकर नगर परिषद बागली जिला देवास में रविवार जनजाति मंच जिला देवास के अध्यक्ष मुकेश वास्केल द्वारा डीजे के साथ पूरे नगर में रैली निकाली गई तथा लोगों की भीड़ एकत्रित की गई , जिसमें कोविड-19 नियमों का पालन भी नहीं किया गया। जबकि नगर मे वर्तमान मे कोरोना के 10 सक्रिय केस है। कोरोना संक्रमण ना फैले इसके लिए कुछ दिन पहले कोरोना महामारी से बचाव हेतु आदिवासी समाज द्वारा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व ) बागली को भगोरिया हाट मे कोरोना गाडलाइन का पालन करने हेतू आवेदन भी दिया गया था। जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कलेक्टर महोदय के आदेश का उल्लंघन किया जा रहा है। उक्त संबंध में समस्त आदिवासी समाज द्वारा जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर कलेक्टर के आदेश को धता बताने वाले रैली के संचालक जनजाति मंच के अध्यक्ष मुकेश वास्केल तथा संबंधित लोगों पर कार्यवाही की मांग की। जयस बिरसा ब्रिगेड बागली के युवा कमल डोडवे का आरोप है कि मुकेश वास्केल द्वारा आदिवासी समाज के लोगो को पैसे तथा दारू मुर्गा मटन का लालच देकर भ्रमित किया रहा है। साथ ही आदिवासी समाज के पवित्र भगोरिया हाट मे आदिवासी रीति रिवाजों तथा सांस्कृतिक मूल्यो का अपमान किया जा रहा है। इस अवसर पर दयाराम ठाकुर समाज संरक्षक, मोहन जामले जयस बागली अध्यक्ष, मुकेश बामनिया, शेरसिंह सपनिया, अनिल वास्केल, मंशाराम मकवाना, जायमल अजनारे, ग्यानसिंग अजनारे, दिवान पचावा, सीताराम आस्के आकास अध्यक्ष एवं राकेश देवड़े उपस्थित थे।