मध्यप्रदेश में अगले दो दिन में बारिश होने की संभावना बन रही है। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक पीके साहा के अनुसार, इनसे प्रदेश में अगले 48 घंटे में तेज बारिश हो सकती है। हालांकि अभी भी कई सिस्टम बन रहे हैं, लेकिन उनके लगातार सक्रिय नहीं होने के कारण अच्छी बारिश नहीं हो रही है। अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के 8 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
सिंगरौली, सिवनी, मंडला, बालाघाट, धार, उज्जैन और देवास जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है। इसके अलावा चंबल, रीवा, इंदौर और शहडोल संभागों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने 8 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।