छतरपुरा (सुनील योगी) – ग्राम छतरपुरा में सात दिवसीय भागवत कथा आयोजन का श्रवण नाम लेने के लिए आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालु आ रहे हैं कथावाचक उज्जैन के प्रसिद्ध विद्वान पंडित महेश गुरुजी द्वारा भागवत ज्ञान गंगा को सरलतम भाषा में सुना कर श्रवण करने वाले श्रद्धालुओं का धर्म ज्ञान बढ़ा रहे हैं छोटे-छोटे वृतांत उनके मुख्य वचनों से सुनकर लोगों को आनंद आ रहा है देव सोनी ग्यारस उपलक्ष्य पर शिव एवं सती की कथा सुनाइ इसी अवसर पर नारद जी की कथा सुनाते हुए बताया कि देव लोक में नारद मुनि उस समय के बड़े मीडिया प्रभारी रहे सभी देवी देवताओं को तीनो लोक में जाकर सुखद संदेश देने के साथ-साथ सृष्टि में अराजक लोगों की सूचना अभी देवताओं तक पहुंचा देते थे उनकी जानकारी से ही देवता सचेत होते और असुरों का षड्यंत्र रोकते थे कथा के दौरान यजमान दिनेश मांगीलाल पाटीदार द्वारा व्यासपीठ की पूजा की गई कथा के तीसरे दिन रिमझिम फुहारों के बीच श्रवण लाभ लिया व्यवस्थापक गोपाल ठाकुर जी ने बताया कि बुधवार को चौथे दिन कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा कथा के दौरान संगीतमय भजनों की प्रस्तुति पर श्रद्धालु झूम रहे हैं इस बीच इंद्र देवता की प्रसन्नता भी माहौल को खुशनुमा बना रही है