देवास। कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर शहर मे लगाये गये लॉक डाउन (जनता कर्फयु) का पालन नही कर निश्चित समय पश्चात भी अपना व्यवसाय चालु रखने वाले व्यापारियो पर निगम की टीम द्वारा पुलिस प्रशासन के सहयोग से चालानी कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रकार बिना मास्क पहने अनाश्यक कार्य से अपने घरो से निकलने वाले राहगीरो पर भी सख्ती से चालानी कार्यवाही निगम द्वारा की जा रही है तथा पुलिस प्रशासन द्वारा अनावश्यक घुमने वाले व्यक्तियो पर दण्डात्मक कार्यवाही की जा रही है। आयुक्त विशालसिह चैहान ने नागरिको से अपील की है कि वे अनावश्यक अपने घरो से न निकले तथा अंतिम संस्कार के लिये निर्धारित संख्या मे जावे एवं सामाजिक दूरी बनाकर रखें कोविड नियम का पालन करें।