देवास। सावन के पवित्र माह में पंडित रितेश त्रिपाठी मित्र मंडल द्वारा स्थानीय खेड़ापति मंदिर से तुलसी के पौधे वितरित किए जा रहे हैं। त्रिपाठी ने बताया कि इस कोरोना काल में तुलसी संजीवनी का रूप लेकर सामने आई जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है ऐसे समय में प्रत्येक घर में तुलसी का पौधा होना अनिवार्य है। इसी मंशा के अनुसार शहर में खेड़ापति मंदिर से प्रतिदिन तुलसी के पौधे बांटे जा रहे हैं। इस 12 अगस्त को अभियान का दूसरा दिन था जिसमें तुलसी के पौधे वितरित किए गए एवं सभी से प्रार्थना की किस पौधे को अपने घर में लगाएं और तुलसी के लाभ से अपने शरीर को स्वस्थ रखें। इस शुभ अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, पत्रकार अनिल सिकरवार, श्रीकांत उपाध्याय, संतोष मोदी, युवा कांग्रेस देवास विधानसभा के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह झाला, चंद्रपाल सिंह सोलंकी, विजय सिंह चौहान, राजेश कुमावत आदि उपस्थित थे ।