देवास। ज़िले के भौरासा में आने वाले गांव सिखेड़ी में 10 जून को दोपहर महिला ने अपने पति, सास, ससुर की प्रताड़ना से तंग आकर फाँसी लगा कर ऊनी जीवनलीला समाप्त कर ली थी। भौंरासा थाना पुलिस ने मामले को 21 जून को कायम कर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम सिखेड़ी ने रहने वाली नवविवाहिता महिला उमा उर्फ कोमल पति महेश गुर्जर उम्र 25 वर्ष पर अपने पति,सास व ससुर द्वारा उसके चरित्र पर शंका को लेकर उसे मानसिक व शारारिक प्रताड़ित करते थे।जिससे परेशान होकर महिला ने दिलीप नामक व्यक्ति के खेत की मेड पर लगे नीम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले को एसडीओपी सोनकच्छ प्रशांत सिंह भदौरिया ने विवेचना में लेते हुए पति मोहन पिता मेहरवान गुर्जर, ससुर मेहरवानसिंह गुर्जर व सास भारत बाई गुर्जर के खिलाफ 498A, 306 व अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।