देवास। शहर में औद्योगिक थाने में मंगलवार दोपहर सवा 2 बजे के करीब प्रकरण दर्ज हुआ जिसमें फरियादी काजल पति प्रदयुम चौहान उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम माखनी जिला धार हाल मुकाम चावड़ी मैदान शिप्रा, देवास ने बताया कि उसके पति प्रदयुम पिता जितेंद्र चौहान, ससुर जितेंद्र चौहान व सास मंजू चौहान निवासी ग्राम माखनी जिला धार द्वारा उसे दहेज़ के लिए प्रताड़ित किया व गालियां देकर मारपीट भी की। पति ने दहेज़ में मोटर सायकल की माँग करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धौंस देकर छोड़ गया।
पुलिस में फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी पति व सास-ससुर पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। औद्योगिक थाना में पदस्थ उपनिरक्षक आर के शर्मा ने मामले को विवेचना में ले लिया है।