भोरासा प्रेस क्लब ने दिया जिलाधीश महोदय के नाम सौंपा ज्ञापन
भौरासा (अभय नागर)। देवास नगर निगम द्वारा संचालित की जा रही सूत्र सेवा की दो बसों का परमिट भोरासा से शिप्रा के लिए अप्रैल माह से जारी किए गए हैं परंतु उसके बाद भी आज दिनांक तक यहां इन बसों का संचालन नहीं किया जा रहा है व भोरासा नगर एवं क्षेत्र के लोगों को सरकार की इस सेवा से वंचित रखा जा रहा है। जिसमें साफ-साफ भ्रष्टाचार की बू आ रही है ठेकेदार व संबंधित अधिकारी इसमें जनता का हक छीन कर अपनी जेब भर रहे हैं वही बस चलाने की मांग को लेकर आज भोरासा टप्पा तहसील कार्यालय में देवास जिला कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के नाम भौरासा नायब तहसीलदार अभिषेक चौरसिया को भोरासा प्रेस क्लब द्वारा एक ज्ञापन सौंपा गया इस अवसर पर भोरासा प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज शुक्ला, संतोष गोस्वामी, जीवन सिंह ठाकुर, मनोज जोशी, अभय देव नागर ,निक्की नामदेव ,सहित नगर के समस्त पत्रकार गण मौजूद रहे ।