बिना मास्क वालाें काे भेजेंगे अस्थाई जेल
देवास । जिले में बीते कुछ दिनों से लगातार कोरोना संक्रमित मरीज़ों का मिलना जारी है , पिछले सप्ताहभर में काेराेना के केस बढ़ गए हैं।सप्ताहभर पहले तक काेराेना के 1 -2 एक्टिव केस ही थे, पर अब आज 21 मार्च को एक्टिव केस बढ़कर 67 हाे गए हैं। प्रशासनिक स्तर पर शहर सहित जिलेभर में पिछले चार पांच दिन से लाेगाें से अपील की जा रही है, चालानी कार्रवाई भी की जा रही है फिर भी लाेग मान नहीं रहे हैं, सड़काें पर व भीड़ भरे इलाकाें में लाेग बिना मास्क के घूम रहे हैं। इसलिए अब से बिना मास्क के वाहन चलाते या सड़काें पर लाेग मिलेंगे ताे उन्हें ओपन अस्थाई जेल भेजा जाएगा, चालान भी कटेगा। पुलिस अधीक्षक डाॅ. शिवदयाल सिंह ने इस संबंध में शनिवार काे सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं। साथ ही बताैर एहतियातन रात में 10 बजे बाजार बंद भी करवाए जाएंगे, ताकि स्थिति कंंट्राेल में रहे। बाजार में भीड़ उमड़ रहीे है, ज्यादातर लाेग मास्क नहीं लगा रहे हैं। सामाजिक दूरी का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है। प्रशासनिक स्तर पर कलेक्टर चंद्रमाैली शुक्ला द्वारा यह निर्देश जारी किए गए हैं कि सभी एसडीएम बिना मास्क वालाें के खिलाफ चालानी कार्रवाई करें ।