केंद्र में बैठी भाजपा सरकार अब अंधी गूंगी बहरी हो चुकी – इशिता शेडा
कन्नौद: देश सहित पुरे प्रदेश में आसमान छूती महंगाई के विरोध में बुधवार को रेस्ट हाउस पर महंगाई के विरोध में नुक्कड़ नाटक कर भाजपा सरकार के खिलाफ पुंगी बजाई इसमें मुख्य अतिथि युवां कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव एवं मध्य प्रदेश प्रभारी इशिता शेडा के आतिथ्य में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा महंगाई प्रतिरूप मैं भूत और डायन का मार्क्स पहनकर बताया कैसे आम जनता को महंगाई खाती जा रही प्रदेश प्रभारी इशिता शेडा ने कहा 2014 में महंगाई कम करने का प्रलोभन देकर नरेंद्र मोदी ने भाजपा सरकार बनाई लेकिन अब जब महंगाई आसमान छू रही है तो भाजपा सरकार अंधी गूंगी और बहरी हो चुकी है कांग्रेस सरकार के समय जब गैस टंकी पांच रूपये के करीब होती थी तो भाजपा के लोग गैस टंकी को सर पर रखकर विरोध करते थे लेकिन अब हजार रुपए के करीब हो गई इसके बाद भी भाजपा सरकार अंधी और बहरी मुख दर्शक बनकर सुन रही इशिता शेडा केंद्र एवं भाजपा सरकार पर महंगाई के विरोध में जमकर आरोप लगाए तो वहीं पूर्व विधायक कैलाश कुंडल ने भी आरोप लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी उन्होंने कहा भाजपा सरकार कोरोना के नाम पर चुनाव आगे बढ़ा दो, विधानसभा स्थगित, कर दो कुल मिलाकर मतलब के मुद्दों पर बात करने के बजाए कोरोना की आड़ में निकाय चुनाव आगे बढ़ाएं जा रहे आने वाले समय में कांग्रेस भारी बहुमत से विजय होकर रहेगी इसी के साथ जनपद अध्यक्ष ओम पटेल ने भी भाजपा सरकार को खूब खरी खोटी सुनाई नुक्कड़ नाटक में युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव अकरम खान, राधेश्याम पहलवान,सुनील वर्मा, डॉ, घनश्याम राठौर, राजाराम चोखार, आशीष अग्रवाल, संतोष पंडा, जितेंद्र जाट, आशीष वर्मा,तेजस्वी मांजरेकर, माधव गोयल, अजय अडिग, सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।