देवास। शहर में प्रतिदिन पुलिस द्वारा अवैध देशी मदिरा को परिवहन करते पकड़ा जा रहा है। आद्योगिक थाना पुलिस ने गुरुवार रात करीब 8.30 बजे मारुती वैन को रसूलपुर दूध का ठिया , इंदौर रोड पर अवैध शराब देशी मदिरा मसाला के 300 क्वाटर ले जाते हुए चंद्रशेखर वैद्ध निवासी इंदौर को पकड़ा है। पुलिस ने वैन और क्वाटर को जब्त कर लिया हे जिनकी कुल कीमत 1 लाख 84 हज़ार रूपए बताई गयी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।