देवास। मुक्तिधाम में निस्वार्थ भाव से सेवा में लगे कोरोना योद्धाओं का गुरुवार को सम्मान किया गया। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अभिलाष पांडे के मार्गदर्शन में भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष वैभव पंवार के नेतृत्व में भाजयुमो प्रदेश सयोंजक दीपक बैरागी ने मुक्तिधामो में अपनी जान की परवाह न करते हुए कोरोनाकाल मे सेवा दे रहे कमल नरवले, राजेन्द्र डुमाने, खलील खान, गोरधन मालवीय, मनोज परमार, ओमप्रकाश बमनेले, राकेश मालवीय, लखन सांगते, अनूप युद्धा सहित अन्य फ्रंटलाइन योद्धाओं का स्वागत व सम्मान पुष्पमाला पहनाकर और माक्स व अल्पाहार भेट कर किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल ने सेवा दे रहे योद्धाओं का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर मनीष पंडया, रोहित शर्मा, दिनेश सिंह जाट, हेमन्त राठौर, विशाल सोलंकी, देवेन्द्र पड़ियार आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी भाजयुमो खेल समिति के मनीष पंडया ने दी।