देवास खांतेगांव)। दिनांक 12.03.21 को फरियादी कुसुम बाई पति रामदीन जाति गुर्जर उन 40 साल नि. ग्राम सोमगांव के द्वारा थाना खातेगाँव पर अपनी मानसिक रूप से विकृतचित्त नाबालिग लड़की को साथ लाकर रिपोर्ट की गई कि उसकी मुकबधिर मंदबुद्धि पिड़िता लड़की उम्र 15 साल की विकृतचित है जो ना तो बोल सकती है और ना ही सुन सकती है। जिसका मासिक धर्म समय पर न आने से उसे दिखाने के लिये सरकारी अस्पताल खण्डवा में दिखाया जहा डॉक्टर ने पिड़िता की सोनोग्राफी कराने का बोला तो फरियादी ने पिड़िता की सोनोग्राफी करवाई । जहा से बताया कि पिड़िता 16 साप्ताह 6 दिन गर्भ से है। जबकि अभी पिड़िता की अभी शादी भी नहीं हुई है।
लगभग दिनांक 02-11-2020 के पूर्व किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फरियादी की नाबालिग एवं विकृतचित लड़की पीड़िता के साथ उसकी मर्जी के बिना बलात्कार किया है, जिससे फरियादी की लड़की को गर्भ रह गया है। फरियादी द्वारा रिपोर्ट करने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। घटना से वरिष्ठ अधिकारी महोदय पुलिस अधीक्षक डॉ श्री शिवदयाल सिंह गुर्जर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ( ग्रामीण ) कन्नौद श्री सूर्यकांत शर्मा एवं एसडीओपी महोदय श्री बृजेशसिहध कुशवाह को अवगत कराया गया जिनके मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सज्जनसिह मुकाती द्वारा दो टीम गठित की गई जिनके द्वारा अलग अलग जगह जाकर अज्ञात आरोपी की तलाश की गई । पिड़िता की अल्प बुद्धी होने से कुछ भी पूछने पर सही जवाब नहीं देने के करण इन्दौर से मूकबधिर पुलिस सहायता केन्द्र संचालिका श्रीमती मोनिका पुरोहित इन्दौर को बुलाया कर पीड़िता से घटना के संबंध में AUGUMENTATIVE, ATTERNATIVE COMMUNICATION विधि से पूछताछ करवाई जिसमे पिड़िता को आरोपी का फोटो दिखाकर अपने साथ घटना घटित करना बताई जिसकी पहचान पीड़िता के सौतेले पिता रामदीन पिता गंगाधर गुर्जर उम्र 50 साल निवासी ग्राम सोमगांव के रूप में की गई । मामले में सामने आया है कि उक्त पीड़िता की माँ की पहली शादी कही और हुई थी जहा से उसकी दो बच्चियां थी जो छोटी बेटी पीड़िता को लेकर फरियादि नातरा विवाह आरोपी रामदीन से कर सोमगांव आई थी । आरोपी रामदीन को गिरफ्तार कर पुछताछ की गई तो उसने बताया कि पीडित मेरे साथ कही भी सो जाती थीं इसलिये मेरे उसके साथ संबंध बन गये थे।
उपरोक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक देवास डॉ श्री शिवदयालसिंह अति. पुलिस अधीक्षक श्री सूर्यकांत शर्मा एसजीपीमी श्री चणेसिह पुतवाह के मार्गदर्शन में निरी. श्री सज्जसिंह मुकाती, उप निरी. सपना रावत, उप निरी. विनय सिंह बघेल उप निरी. आरविंद भदीरिया, उप निरी. महेन्द्र सिंह गॉँड़, नहिला आरक पेता मिश्ना, आक्षक जितेन्द्र सिंह तोमर, रजिन्द्र, आनन्च, ओम पाटील, नरेन्द्र आरुमा की सराहनीय भुमिका रही है।