देवास। जहरीला पदार्थ खाने से ऋषि नाम युवक की मौत हो गई थी। मौत के 3 माह बाद भी कोई कार्यवाही होने पर युवक के परिजनों एवं रहवासियों ने गुरूवार को पुलिस अधीक्षक के नाम एसपी कार्यालय में ज्ञापन सौपा।
राज ऊंटवार ने बताया कि माता जी रोड़ निवासी ऋषि पिता चंदर 24 वर्ष ने 14 जनवरी 2021 को शाम 4.30 बजे अज्ञात स्थान पर जहरीला पदार्थ खा लिया था। ईलाज के दौरान बाम्बे अस्पताल इंदौर में निधन हो गया। परिवारजनों को कहना है कि ऋषि की मौत के तीन माह से ज्यादा गए, लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही सिटी कोतवाली थाना द्वारा नही की गई। हर बार एक ही जवाब मिलता है कि जाँच चल रही है। पीएम रिपोर्ट आ जाने के बाद भी थाने में एफआईआर दर्ज नही की जा रही है। मामले को टालमटोल कर दबाने की कोशिश की जा रही है। परिजनों ने बताया कि ऋषि ने मरने से पहले मोबाईल से एक विडियो बनाया, जिससे वह कुछ लोगों के नाम बोल रहा है। उस विडियो में उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जिस मोबाईल से विडियो बनाया है वह भी सिटी कोतवाली थाने में जमा कर दिया, लेकिन पुलिस द्वारा तीन माह बीतने के बाद भी जाँच पड़ताल कर कार्यवाही नही की जा रही है। ऋषि के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से ज्ञापन देकर मांग की है कि विडियो के आधार पर जाँच कर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए। ज्ञापन के दौरान रंजीता ऊंटवाल, मनीष गोयल, गोलू सौदा, रोहित सौदा, रवि ऊंटवार, गौरव मौरे, रचना महेश्कर, सुन्नौ सहित अन्य परिवार के सदस्य व रहवासी उपस्थित थे।